11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2022: इस दिन है करवा चौथ, जानें कितने बजे निकलेगा चांद, अभी से नोट कर लें टाइम

Karwa Chauth 2022, Chandrodaya time in cities of India: करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले ही व्रत प्रारंभ कर देती हैं और रात को चंद्र दर्शन और चंद्र पूजा के बाद ही व्रत खोला जाता है. करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. सुहागिनों के लिए करवा चौथ सभी व्रतों में अधिक महत्व रखता है. अपने सुहाग की रक्षा, दीर्धायु और खुशहाली के लिए महिलाएं सुबह से लेकर रात चांद निकलने तक अन्न, जल का त्याग कर करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले ही व्रत प्रारंभ कर देती हैं और रात को चंद्र दर्शन और चंद्र पूजा के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस दिन भगवान शिव, मां पार्वती की, और भगवान गणेश की पूजा का विधान बताया गया है. यूँ तो करवा चौथ का यह व्रत विवाह के बाद लगातार 12 या 16 वर्षों तक रहना अनिवार्य होता है हालांकि, यदि आप चाहें तो इसे आजीवन भी रख सकती हैं. पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ सबसे श्रेष्ठ उपवास बताया गया है.

करवा चौथ का शुभ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है. मान्यता है कि जो कोई भी सुहागिन स्त्री इस व्रत को करती है उनके पति की उम्र लंबी होती है, उनका गृहस्थ जीवन सुखद होता है, और साथ ही उनके पति को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर परेशानी नहीं होती है. इसके अलावा कुंवारी कन्याएं भी करवा चौथ के व्रत को करती हैं जिससे उन्हें सुयोग्य या मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

जानें किस शहर में कितने बजे निकलेगा चांद

  • मुंबई 08:51 बजे

  • दिल्ली 08:12 बजे

  • बेंगलुरु 08:40 बजे

  • कोलकाता 07:39 बजे

  • मेरठ 08:09 बजे

  • आगरा 08:11 बजे

  • नोएडा 08:12 बजे

  • लखनऊ 08:02 बजे

  • गोरखपुर 08:00 बजे

  • मथुरा 08:12 बजे

  • सहारनपुर 08:10 बजे

  • रामपुर 08:02 बजे

  • फर्रुखाबाद 08:05 बजे

  • बरेली 08:03 बजे

  • इटावा 08:08 बजे

  • जौनपुर 08:01 बजे

  • अलीगढ़ 08:10 बजे

  • जयपुर 08:22 बजे

  • देहरादून 08:04 बजे

  • पटना 07:50 बजे

  • भोपाल 08:22 बजे

  • अहमदाबाद 08:54 बजे

  • अयोध्या 07:55 बजे

  • अजमेर 08:17 बजे

  • अमृतसर 08:15 बजे

  • इंदौर 08:31 बजे

  • कानपुर 08:04 बजे

  • कोटा 08:25 बजे

  • ग्वालियर 08:13 बजे

  • जयपुर 08:22 बजे

  • जोधपुर 08:33 बजे

  • झुंझुनूं 08:20 बजे

  • चंडीगढ़ 08:09 बजे

  • बिलासपुर 08:05 बजे

  • भोपाल 08:22 बजे

  • रोहतक 08:14 बजे

  • वाराणसी 07:55 बजे

  • सूरत 08:46 बजे

  • हरिद्वार 08:05 बजे

  • हिसार 08:17 बजे

कुंवारी लड़कियां ऐसे करें करवा चौथ

यदि आप कुंवारी हैं और करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो आपको केवल चौथ माता, भगवान शिव, मां पार्वती की पूजा करके उनकी कथा सुननी चाहिए. कुंवारी कन्याओं को चंद्रमा देखकर व्रत तोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है. आप तारों को देख कर भी अपना व्रत पूरा कर सकती हैं.

करवा चौथ के लिए महत्वपूर्ण सामग्री

अंतिम समय में आप से पूजा के लिए कोई भी आवश्यक सामग्री ना छूट जाए इसलिए आइए समय से पहले ही जान लेते हैं कि करवा चौथ की पूजा में आपको किन किन जरूरी और आवश्यक सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी.

करवा चौथ की थाली, पांच तरह के मेवे, घर के बने पकवान, सुहाग का सामान, छलनी, मिट्टी का बर्तन और ढक्कन, गंगाजल, कुमकुम, और चंदन, फूल और रोली, सुहाग का समान, कच्चा दूध, शुद्ध घी, चुनरी, पीली मिट्टी (जिससे गौरा माता बनाई जाएंगी) हलवा और खीर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें