24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2023 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें किस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानें सही डेट

Karwa Chauth 2023 Date: इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ हो रही है. य​ह तिथि 01 नवंबर बुधवार को रात 09 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगी.

Kab hai Karwa Chauth 2023 Date,Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत का बहुत अधिक महत्व है. करवा चौथ का एक व‍िशेष महत्‍व है. इस साल करवा चौथ की डेट को लेकर संशय की स्थिति है. आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत की सही तारीख, मुहूर्त और चंद्रोदय समय

Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ 2023 कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ हो रही है. य​ह तिथि 01 नवंबर बुधवार को रात 09 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगी.

उदयातिथि और चतुर्थी के चंद्रोदय के आधार पर करवा चौथ व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन व्रती को 13 घंटे 42 मिनट तक निर्जला व्रत रखना होगा. व्रत सुबह 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 15 मिनट तक होगा.

Karwa Chauth 2023 Date: महत्व

करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ को देवी पार्वती के साथ शिव जी की विधिवत पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पति के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखने के बाद पानी पीकर अपने व्रत को खोलती है.

Karwa Chauth 2023 Date: पूजन सामग्री

मिट्टी के दो दीए. करवे में लगाने के लिए कांस की तीलियां. पूजन के लिए कुमकुम, चावल, हल्दी, अबीर, गुलाल, मेहंदी, मौली, फूल, फल, प्रसाद आदि. रात में चंद्र दर्शन के बाद पति का चेहरा देखने के लिए छलनी.

Karwa Chauth 2023 Date: महत्व और इतिहास

मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने के कारण माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाया था. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सुहाग के लिए रखती हैं.

Karwa Chauth 2023 Date: चांद कितने बजे दिखेगा

  • दिल्ली : चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा

  • मुंबई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा

  • पुणे : चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा

  • कोलकाता : चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा

  • पटना : चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा

  • लखनऊ : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • वडोदरा : चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा

  • कानपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा

  • प्रयागराज : चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • बनारस : चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा

  • जयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • जोधपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा

  • उदयपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा

  • भोपाल : चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा

  • जबलपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • अहमदाबाद : चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा

  • देहरादून : चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा

  • शिमला : चंद्रोदय रात 08 बजकर 07 मिनट पर होगा

  • चेन्नई : चंद्रोदय रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगा

  • बेंगलुरु : चंद्रोदय रात 08 बजकर 54 मिनट पर होगा

  • रांची : रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा

  • रायपुर : चंद्रोदय रात 08 बजकर 17 मिनट पर होगा

Karwa Chauth 2023 Aarti and Mantra: करवा चौथ की आरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के मंत्र

श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः
शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय
पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः
स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः
चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः
‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’
‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें