22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth पर अपने पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक मूवीज, प्यार के साथ चंदा मामा का इंतजार करना होगा आसान

Karwa Chauth 2023:करवा चौथ की तैयारियों में पूरा देश डूबा हुआ है. सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन फास्टिंग करती हैं. मेंहदी लगाती हैं और अच्छे-अच्छे कपड़े पहनकर चांद का इंतजार करती हैं. ऐसे में अपने दिन और भी रोमांटिक बनाने के लिए बॉलीवुड की ये फिल्में अपने पति के साथ एंजॉय कर सकती हैं.

करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पारंपरिक प्रथा के अनुसार इस दिन पत्नियां अपने पतियों के लिए उपवास करती हैं, और उवनकी लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. हालांकि जब रात में चंदा मामा आते हैं, तो सभी सुहागिनें चांद को देखकर अपने पति के हाथों से पिलाया गया पानी पीकर व्रत को खोलती है. वहीं पति अपनी बेटर हॉफ को खुश करने के लिए उन्हें अच्छा-अच्छा गिफ्ट देते हैं. ऐसे में आप भी अगर फास्टिंग कर रही हैं और पूरे दिन पता नहीं चल पा रहा कि कैसे टाइमपास करें तो बॉलीवुड की कुछ फिल्में है, जिसे आप देख सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं. अपने पति के साथ इन फिल्मों को देखकर आपको और भी ज्यादा अच्छा लगेगा और बॉन्डिंग भी स्ट्रांग हो जाएगी.

रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)

अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं, तो आप ‘रहना है तेरे दिल में’ का आकर्षण जरूर जानते होंगे. प्रतिभाशाली गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित, इस सदाबहार रोमांस में माधव (आर. माधवन) और रीना मल्होत्रा ​​(दीया मिर्जा) हैं, जिनकी प्रेम कहानी में तब मोड़ आता है, जब रीना की पहले से ही राजीव (सैफ अली खान) से सगाई हो चुकी होती है. रीना के दिल के लिए इन दो लोगों के बीच का टकराव बिल्कुल पौराणिक है, और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. इसे आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

रब ने बना दी जोड़ी (Rab Ne Bana Di Jodi)

रब ने बना दी जोड़ी इस विचार पर आधारित है कि सबसे साधारण लोगों में भी यूनिक लव स्टोरी पनप सकती हैं. आपको सुरिंदर साहनी (शाहरुख खान) मिला है, जो एक साधारण, ईमानदार लड़का है, जो सादा पुराना जीवन जी रहा है, जब तक कि उसकी मुलाकात तानी (अनुष्का शर्मा) से नहीं हो जाती, जो उसके बिल्कुल विपरीत है. प्यार किसी भी नियम का पालन नहीं करता है, और यह कहानी हंसी से आंसू तक, खुशी से दर्द तक भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

विवाह (Vivah)

विवाह में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में हमे अरेंज मैरिज के सुंदर मायने देखने को मिलते हैं, कि कैसे एक लड़का और लड़की जो एक दूसरे को नहीं जानते हैं वह अचानक मिलते हैं और एक दूसरे से धीरे-धीरे प्यार करना शुरू कर देते हैं. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये मूवी आपको करवा चौथ पर एक अच्छा एहसास दिलाएगा. इसे आप अमेजन प्राइम और जी 5 पर देख सकते हैं.

सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)

सत्यप्रेम की कथा एक रोमांटिक फिल्म है, जो महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ कपल को फिर से प्यार करना सिखाती है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हैं, गहन विश्वास के साथ अपनी भूमिकाओं में जान डालते हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है. आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

वीर-ज़ारा (Veer-Zaara)

वीर-ज़ारा बॉलीवुड रोमांस का प्रतीक है, एक प्रेम कहानी जो सीमाओं को पार करती है और दिलों को जोड़ने का काम करती है. शाहरुख खान का मनमोहक प्रदर्शन और भारतीय वायु सेना के पायलट वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी सुंदरी ज़ारा हयात खान की मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी, इसे किसी भी रोमांटिक आत्मा के लिए अवश्य देखना चाहिए. आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

चलते-चलते (Chalte Chalte)

चलते-चलते एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें ‘ले भी ना गई’ और ‘चलते-चलते’ जैसे खूबसूरत गाने शामिल हैं. फिल्म राज (शाहरुख खान) और प्रिया (शाहरुख खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें शुरुआती मुलाकातों से लेकर प्यार में पड़ने, अलगाव का सामना करने और अंततः एक साथ खुशी पाने तक की उनकी यात्रा को दर्शाया गया है. फिल्म उनके रिश्ते के उतार-चढ़ाव को खूबसूरती से दर्शाती है, जिससे यह प्यार और एकजुटता की एक यादगार और दिल छू लेने वाली कहानी बन जाती है. आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो भावनाओं से भरपूर है और उल्लेखनीय संगीत से भरपूर है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर शानदार है, जो प्यार पर एक नया दृष्टिकोण पेश करती है, जो समानता के सिद्धांतों पर आधारित है. आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें