Kal ka Panchang: कल सुहागिने रखेंगी करवा चौथ का व्रत, नोट कर लें पंचांग से शुभ-अशुभ मुहूर्त-और चंद्रोदय का समय

पंचांग के अनुसार 01 नवंबर दिन बुधवार को करवा चौथ का व्रत है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए देखते है आज का पंचांग

By Radheshyam Kushwaha | October 31, 2023 6:02 AM

Karwa Chauth Vrat 2023 Kal ka Panchang: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात्रि 11 बजकर 02 मिनट से शुरू हो जाएगी. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर दिन बुधवार को रखेंगी. सुहागिन महिलाएं इस दिन सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरी निष्ठा के साथ दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. रात में चंद्रमा की पूजा कर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती हैं. नोट कर लें पंचांग से शुभ-अशुभ मुहूर्त-और चंद्रोदय का समय


करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ की तिथि 31 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार की रात्रि 11 बजकर 02 मिनट से शुरू हो जाएगी.

  • वहीं 1 नवंबर को चंद्र दर्शन के बाद रात 10 बजकर 59 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

  • पूजा का शुभ समय 1 नवंबर शाम 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.

  • चंद्रोदय का समय 1 नवंबर रात 8 बजकर 26 मिनट पर रहेगा.

01 नवंबर 2023 दिन बुधवार

  • कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी रात -10:59 उपरांत पंचमी

  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

  • हिजरी सन-1444-45

  • सूर्योदय-05:57

  • सूर्यास्त-05:09

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मृगशिरा समस्त उपरांत मृगशिरा , योग – परिघ ,करण-बव ,

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला , चंद्रमा- वृष , मंगल-तुला , बुध- तुला , गुरु-मेष ,शुक्र-सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया- बुधवार

  • प्रातः06:00 से 07:30 लाभ

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत

  • प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल

  • प्रातः10:30 से 12:00 शुभ

  • दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग

  • दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग

  • शामः03:00 से 04:30 तक चर

  • शामः04:30 से 06:00 तक लाभ

उपाय

  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

  • आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः

  • खरीदारी के लिए शुभ समयः

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक

  • राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक

  • दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर

  • ।।अथ राशि फलम्।

Also Read: Festivals List: करवा चौथ, दिवाली, तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी और छठ पूजा कब है? जानें व्रत-त्योहारों की लिस्ट
किस शहर में कब दिखेगा चांद

  • लखनऊ में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर होगा

  • कोलकाता में चंद्रोदय रात 07 बजकर 46 मिनट पर होगा

  • दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा

  • कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा

  • प्रयागराज में चंद्रोदय रात 08 बजकर 05 मिनट पर होगा

  • बनारस में चंद्रोदय रात 08 बजकर 00 मिनट पर होगा

  • जयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • जोधपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 26 मिनट पर होगा

  • उदयपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा

  • भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा

  • जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर होगा

  • अहमदाबाद में चंद्रोदय रात 08 बजकर 50 मिनट पर होगा

  • देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर होगा

  • मुंबई में चंद्रोदय रात 08 बजकर 59 मिनट पर होगा

  • पुणे में चंद्रोदय रात 08 बजकर 56 मिनट पर होगा

  • वडोदरा में चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर होगा

Next Article

Exit mobile version