करवाचौथ का व्रत सुहागिने अपनी पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. इस दिन सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को छलनी से पति का चेहरा देख कर व्रत खोलती हैं.
हिन्दुस्तान के अलग-अलग हिस्से में सुहागिन स्त्रियों ने करवाचौथ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्त्रियां श्रृंगार का सामान सहित नई-नई साड़ियां खरीद रही हैं. चूड़ियां कई फैशन में मौजूद हैं.
इस वर्ष सुहागिनों का प्रमुख त्योहार करवाचौथ 4 नवंबर को मनाया जाने वाला है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
माना जाता है कि विधिपूर्वक करवाचौथ का व्रत रखने से स्त्रियों का सुहाग सलामत रहता है. उनके पति की आयु लंबी होती है. उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है.
Posted By- Suraj Thakur