कसम परेड: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षु जवानों ने ली शपथ, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

Jharkhand News: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल तरुण सती ने अपने संबोधन में युवा सैनिकों को राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान सेवा काल में आने वाली चुनौतियों से जवानों को अवगत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 5:29 PM

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में वाइएस-170 कोर्स के प्रशिक्षु 181 रंगरूटों के लिए कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड के मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल तरुण सती थे. अपने संबोधन में उन्होंने युवा सैनिकों को राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान सेवा काल में आने वाली चुनौतियों से जवानों को अवगत कराया. इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया.

सैनिक का दर्जा

रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में वाइएस-170 कोर्स के प्रशिक्षु 181 रंगरूटों के लिए आयोजित कसम परेड का मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल तरुण सती ने निरीक्षण किया. कसम परेड में प्रशिक्षुओं ने 34 सप्ताह का चुनौतिपूर्ण कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट में नियमित सैनिक का दर्जा हासिल किया. पंरपरा के अनुसार उन्हें निष्ठा और कर्तव्य के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई गई.

Also Read: Jharkhand News: कौन थे मंजुरूल हसन खां, जिनकी शपथ लेने से पहले ही पटना में कर दी गयी थी हत्या

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवान सम्मानित

मुख्य अतिथि कर्नल तरुण सती ने खुली जिप्सी से रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में वाइएस-170 कोर्स के प्रशिक्षु 181 रंगरूटों के लिए आयोजित कसम परेड का निरीक्षण किया. शपथ ग्रहण के बाद रेजिमेंट के बैंड के मधुर धुन पर जवानों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Also Read: Jharkhand News: दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, दुकानों में लगायी आग, धारा 144 लागू, शांति समिति की बैठक आज

रिपोर्ट: सुमित कुमार

Next Article

Exit mobile version