टॉप-50 CA फर्म में शामिल हुई धनबाद की KASG एंड कंपनी, सरकारी कंपनियों का करेंगी ऑडिट

धनबाद की केएएसजी एंड कंपनी का नाम देश के टॉप-50 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) फर्म में शामिल किया गया है. इसके साथ ही रांची की सीए फर्म वीके जिंदल एंड कंपनी को भी इस सूची में जगह मिली है. ये फर्म सरकारी कंपनियों व विभागों का ऑडिट करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 1:23 PM

Dhanbad news: ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया ने देश के टॉप-50 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) फर्म की सूची जारी की है. धनबाद की केएएसजी एंड कंपनी का नाम टॉप-50 में शामिल किया गया है. इसके साथ ही रांची की सीए फर्म वीके जिंदल एंड कंपनी को भी इस सूची में जगह मिली है. ये फर्म सरकारी कंपनियों व विभागों का ऑडिट करेंगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई को सीए दिवस पर आह्वान किया था कि देश में दुनिया की बिग-फोर की तर्ज पर बड़े फर्म बनाये जायें, जिससे अपने देश के सीए फर्म भी विश्व स्तर की सेवाएं दे सकें.

कई मानकों के आधार पर रैंकिंग

सीजीए की ओर से हर साल चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म का पैनल तैयार किया जाता है, जिसमें फर्म कितनी पुरानी है, कितने पार्टनर हैं, कितने सीए कर्मचारी हैं, कितना टर्नओवर है, इन सभी मानकों के आधार पर अंक दिये जाते हैं. उन्हीं अंकों को आधार मानते हुए यह रैंकिंग बनायी गयी है. इसमें फर्म द्वारा किये जाने वाले ऑडिट के अलावा कंसल्टेंट सीए सिस्टम ऑडिट को ध्यान में रखकर यह रैंकिंग दी गयी है. यह रैंकिंग सीए की संख्या व उनकी अतिरिक्त क्वालिफिकेशन, सरकारी कंपनियों व बैंकों के ऑडिट का अनुभव, देश भर में शाखाएं, फर्म का टर्नओवर आदि के आधार पर दी जाती है.

Also Read: Pitru Paksha 2022: धनबाद में अब कौवे भी हो रहे विलुप्त, पितृपक्ष में खाना खिलाना हुआ मुश्किल
1984 में हुई थी स्थापना

1984 में केएएसजी एंड कंपनी की स्थापना सीए केशव कुमार हड़ोदिया ने की थी. वह 1983 में सीए बन गये थे. आज इस फर्म में 15 पार्टनर हैं. श्री हड़ोदिया बताते हैं कि रैंकिंग उनके फर्म के लिए गर्व का विषय है. आज उनके फर्म की धनबाद के साथ कोलकाता, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरू, वाराणसी, रानीगंज जैसी जगहों पर ब्रांच हैं. केएएसजी एंड कंपनी अभी सेल की सेंट्रल ऑडिटर फर्म है. इससे पहले यह बैंक ऑफ बड़ौदा का सेंट्रल ऑडिटर फर्म रह चुका है. यह बीसीसीएल व पावर ग्रिड समेत कई महारत्न कंपनियों को अपनी सेवाएं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version