Kasganj News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कासगंज जिले के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी.
कासगंज सीएमओ अनिल कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच कराने की सुविधा मिलेगी. मेला में धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिलेंगी.
Also Read: Aligarh News: इलाज के नाम पर महिला को हंटर से पीटने वाला मौलवी गिरफ्तार, तीन की तलाश अब भी जारी
18 अप्रैल को सीएचसी सहावर, 19 को गंजडुंडवारा व अमापुर, 20 को सीएचसी कासगंज, 21 को सीएचसी पटियाली , 22 को सिढ़पुरा तथा 23 अप्रैल को सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य मेला लगेगा.
Also Read: Aligarh News: महिला से दुष्कर्म करने वाले ऑटो चालक के दोनों साथी गिरफ्तार, पूछताछ में किया कुबूल…
मेले में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच, नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, संक्रामक रोग, कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, विकलांग कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, सूचना एवं प्रचार विभाग, युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग के स्टाल लगेंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा