23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasganj : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, हादसे में 7 बच्चों समेत 15 की मौत

Kasganj : यूपी के कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Kasganj : यूपी के कासगंज में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. ट्रॉली में 40 लोग सवार थे. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल मौके पर बुलडोजर और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं. माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज गंगा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे. देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए. स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतकर तालाब में जा गिरा. डीएम ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें 7 मासूम बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने बताई आखों देखी हाल

वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने बताया कि हम लोग तालाब के पास खड़े हुए थे, तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में आते हुए दिखी. ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होते हुए तालाब में चली गई. जिसमें से ट्रैक्टर-ट्रॉली के किनारे खड़े लोग, तो छिटक कर पानी में गिरे. जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोग पानी के अंदर चले गए. कई तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. दूसरे ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया. हम लोगों को जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला. हम लोग बस ये चाह रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पानी से बाहर आ जाए. किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोश हुए लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं एसपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे. सभी लोगों को बाहर निकाला गया है. कुछ लोगों के अंदर होने की जानकारी मिल रही है. उनकी भी तलाश की जा रही है. तालाब को 2-3 बार चेक करवाया गया है. अभी भी तलाश जारी है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें