Kasganj News: अल्ताफ के परिवार से मिले चंद्रशेखर और संजय सिंह, सरकार से की यह मांग

Kasganj News: पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने के लिए हर रोज कोई ना कोई राजनेता पहुंच रहा है. इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह मिलने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2021 9:18 PM

Aligarh News: कासगंज पुलिस की हिरासत में अल्ताफ की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने के लिए हर रोज कोई ना कोई राजनेता पहुंच रहा है. शनिवार को दोपहर में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तो शाम को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अल्ताफ के परिजनों से मिलने पहुंचे.

सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये दिए जाएं- संजय सिंह

दोपहर में अल्ताफ के परिजनों से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और मामले की न्यायिक जांच कराने को कहा. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि ढाई फीट की टोंटी पर कोई कैसे फांसी लगा सकता है. अल्ताफ की हत्या हुई है, उसके हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए.

Also Read: Kasganj News: अल्ताफ खुद फांसी पर लटका या पुलिस ने लटकाया, जानें क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Also Read: Kasganj News: कासगंज में पुलिस की हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, लापरवाही के आरोप में 5 पुलिस वाले सस्पेंड

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ आए और अलीगढ़ के बाद कासगंज पहुंचे. यहां चंद्रशेखर आजाद ने अल्ताफ के पिता और परिवारी जनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की और अल्ताफ के पिता को एसपी रोहन बोत्रे के पास ले गए. जहां अल्ताफ के पिता चांद मियां ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की तहरीर दी.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अल्ताफ की हत्या पुलिस कर्मियों ने की है. अगर उन्होंने गलत नहीं किया तो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड क्यों किया गया ? पुलिस हत्यारों को बचा रही है. अल्ताफ के पिता अनपढ़ हैं, उनसे जबरदस्ती अंगूठा लगवाया गया. चंद्रशेखर आजाद ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version