Loading election data...

यूपी में पहली बार काशी फिल्म महोत्सव, हेमा मालिनी सहित इन सितारों का लगेगा जमावड़ा

यूपी में पहली बार काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस होत्सव से यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को एक नई दिशा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2021 8:44 PM

Varanasi News: भोजपुरी फिल्मों को लेकर अब मनोरंजन जगत में नए-नए परिवर्तन होते दिख रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों को उनकी पहचान और सम्मान को जनता की नजर में बढ़ावा देने के लिए यूपी में पहली बार काशी फिल्म महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. वाराणसी में पहली बार होने वाले तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव से यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को एक नई दिशा मिलेगी.

काशी फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अपूर्व चंद्रा करेंगे. महोत्सव में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की प्रस्तुति शाम को यादगार बना देगी. यह फिल्म महोत्सव वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होंगे.

Also Read: Kashi Vishwanath: सूतक काल में करा दिया पीएम मोदी से काशी विश्वनाथ की पूजा? मंदिर कमेटी ने शुरू की जांच-पड़ताल

वाराणसी में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले काशी फिल्म महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य के दर्शन तो होंगे ही, साथ में यहां रहकर देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी. मंदिरों के शहर में हंसी से गुदगुदाने के लिए महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे, तो शाम को यादगार बनाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए यादगार बन जाएंगी.

Also Read: Varanasi News: धर्मांतरण के विरोध में हनुमान चालीसा, विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरूक

वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस महोत्सव में 27 दिसम्बर को शाम चार बजे महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा करेंगे. शाम छह बजे से डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोट्स स्टेडियम, सिगरा में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और गायक कैलाश खेर के लाइव शो शाम को खुशनुमा बना देंगे.

वाराणसी में 28 दिसम्बर को होने वाले काशी फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे. इस दौरान 10:30 बजे से 12 बजे तक ‘वाराणसी-एक सांस्कृतिक, पौराणिक और एतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा’ विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन होगा.

हेमा मालिनी पेश करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम

दूसरी पैनल की चर्चा का विषय ‘संगीत और गीत-बनारस की विरासत’ पर होगी जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा. शाम चार बजे समापन समारोह के साथ ही सब्सिडी का वितरण होगा. गुरुवार की शाम मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी. इस दौरान उनकी ओर से पेश की जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति सबका दिल मोह लेगी.

Also Read: Varanasi News: शिव की नगरी में भजन संध्या के नाम पर फूहड़ता, रेखा भारद्वाज के ‘नमक इश्क’ पर बवाल
29 दिसंबर को इस विषय पर होगी पैनल चर्चा

29 दिसम्बर को ‘फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं’ विषय पर पैनल चर्चा आयोजित होगी. इस दिन की शाम गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता रवि किशन की पेशकश के रूप में पहली बार काशी में हो रहे फिल्म महोत्सव को यादगार बना देगी.

इन फिल्मी सितारों का होगा जमावड़ा

काशी फिल्म समारोह में 27 दिसंबर को एक्टर अनुपम खेर, गीतकार मनोज मुन्तशिर, एक्टर राजपाल यादव, प्रोड्यूसर राहुल मित्रा, भोजपुरी एक्टर श्रुति राव, भोजपुरी एक्टर अंजना सिंह, अभिनेता विनोद बच्चन, अभिनेता सतीश कौशिक, अभिनेत्री कंचन अवस्थी के साथ ही इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से प्रतिभाग करेंगे.

Also Read: Umrao Jaan Death Anniversary: अवध की शान उमराव जान की कब्र पर चहेतों ने पढ़ा फातिहा, काशी में गुजरे अंतिम दिन
इन  फिल्मों का होगा प्रदर्शन

काशी फिल्म समारोह का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन के बाद शाम पांच बजे से ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म का प्रदर्शन होगा, जिसके मुख्य कलाकार अक्षय कुमार है. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ही 28 फरवरी को भोजपुरी फिल्म ‘हमके दिशा मिल गई’ व 29 दिसंबर को ‘मणिकर्णिका’ फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version