Loading election data...

Diwali 2021: अयोध्या के साथ रोशन होंगे काशी के 20 परिवार, मिला 2 लाख ‘दिये’ बनाने का आर्डर

इस दिवाली पर12 लाख दीपक से अयोध्या नगरी जगमगाएगी, लेकिन इनकी रौशनी से काशी के कुम्हारों के घर भी रौशन होगें. दरअसल, वाराणसी के कुम्हारों लगभग 2 लाख दीपक को बनाने का टारगेट मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 3:24 PM

Varanasi News: दिवाली से पहले प्रभु राम की नगर आयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है. इस दीपावली 12 लाख दीयों से अयोध्या नगरी जगमगाएगी, लेकिन इनकी रौशनी से काशी के कुम्हारों के घर भी रौशन होगें. दरअसल, वाराणसी के कुम्हारों लगभग 2 लाख दियों को बनाने का टारगेट मिला है.

कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुम्हारों के परिवारों की स्थिति में इससे सकारात्मक बदलाव आएंगे. इससे न सिर्फ कुम्हारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इससे आजिविका भी सुधरेगी. इस बार दीपावली इनके घरों को भी खुशियों से रौशन करेगी. वाराणसी के सुद्दीपूर गांव के कुम्हारों को यह टारगेट मिला है.

वाराणसी के शिवपुर स्थित सुद्धिपूर गांव को कुम्हारों का गाँव कहा जाता है. यहां 40 परिवार ऐसे हैं, जो कुम्हार का कार्य करते हैं. जिसमे से 20 परिवार अलग अलग डिजाइन के दियों को बनाने का कार्य करते हैं. इसके अलावा अन्य 20 परिवार मिट्टी के बर्तनों को बनाने का कार्य करते हैं. इन्ही दियों से इनकी आजिविका चलती हैं.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या दीपोत्सव में अलीगढ़ से भेजे 4,335 दीपक, डीएम सेल्वा ने रवाना किया वाहन

इस दिवाली लगभग 2 लाख दियों को बनाने का कार्य इन 20 परिवारों को मिला है. जिसे बनाने में परिवार के सभी सदस्य रात दिन जुटे हुए हैं. इन गांवों में रात दिन दिया बनाने का कार्य चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द टारगेट पूरा किया जा सके. 2 लाख दियों को यहां रहने वाले 20 परिवार मिलकर बना रहे हैं .

कुम्हार दिन रात दियों को चाक पर तैयार करने में जुटे गये हैं. अच्छी बात ये है कि इस बार इन्हें दियों के दामों की मजदूरी भी बढ़कर मिल रही है. पिछले साल 40 रुपये प्रति सैकड़ा दिया जा रहा था, लेकिन इस बार 55 रुपये सैकड़ा मिल रहा है. ऐसे में इस दीवाली खुशी भी दोगुनी है. पिछले दो सालों से अयोध्या के दियों को बनाने का कार्य मिलने से इनकी आजीविका अच्छी चल रही है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version