कानपुर: द्वारकाधीश के दरबार में ट्रॉफी लेकर माथा टेकने पहुंची काशी रुद्रास की टीम, खिलाड़ियों ने किए दर्शन
द्वारकाधीश के दरबार पहुंची यूपी टी-20 लीग की फाइनल विजेता टीम के अभिषेक यादव, अटल बिहारी राय, प्रशांत, गौरव और अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कानपुर के लोगों का खूब प्यार मिला. फाइनल मैच में तो हमारी जीत के पीछे दर्शकों का सपोर्ट सबसे अहम है.
Kanpur News: कानपुर के ग्रीनपार्क में खेले गए यूपी टी-20 लीग की चैंपियन टीम काशी रुद्रास कमला टावर द्वारकाधीश मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने राधा कृष्ण के दरबार में ट्रॉफी को समर्पित किया. खिलाड़ियों ने भगवान की आरती की. फिर माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया.
अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम के सबसे बड़े स्पॉन्सर जेके हैं. हम जब कानपुर आए तो पता चला कि यहां बेहद प्राचीन 140 वर्ष पुराना मंदिर है. पहले ही दर्शन को मन बना लिया था. अब टीम फाइनल मैच जीतने के बाद सबसे पहले यहां प्रभु के दर्शन को पहुंची है.
कानपुर के लोगों का मिला प्यार
द्वारकाधीश के दरबार पहुंची यूपी टी-20 लीग की फाइनल विजेता टीम के अभिषेक यादव, अटल बिहारी राय, प्रशांत, गौरव और अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कानपुर के लोगों का खूब प्यार मिला. फाइनल मैच में तो हमारी जीत के पीछे दर्शकों का सपोर्ट सबसे अहम है. दर्शकों ने टीम के एक एक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, जिसके चलते खिलाड़ियो में जोश बना रहा और शानदार जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि कानपुर के लोगों में जो क्रिकेट का जुनून है वह अतुलनीय है और कहीं भी क्रिकेट के प्रति इतना प्रेम नहीं देखा. सभी खिलाड़ियों ने कानपुर के प्यार और अपनत्व के लिए धन्यवाद दिया.
Also Read: डेविस कप में भारत की जीत, विदा लेने के साथ रोहन बोपन्ना बोले- नई प्रतिभाएं इस वजह से नहीं आ रहीं सामने
आज काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
राधा कृष्ण के दर्शन के बाद टीम के अभिषेक और गौरव के साथ प्रशांत ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान बताया कि कानपुर से काशी पहुंचने पर सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद से टीम ने पहला टी-20 लीग जीता है. इसलिए घर वापसी के बाद सबसे पहले वहां दर्शन किए जाएंगे.
पिच क्यूरेटर को 50 हजार का पुरस्कार
चैंपियन काशी की टीम ने द्वारकाधीश के मंदिर में ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिव कुमार की अनुपस्थिति में उनकी टीम के दीपांकर मालवीय को 50 हजार का चेक पुरस्कार के रुप में दिया. अभिषेक अग्रवाल के साथ अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि लीग में 33 मैच खेले गए. इतने मैच कुल पांच पिचों में कराया जाना बेहद मुश्किल की बात है. लेकिन, कानपुर के पिच क्यूरेटर शिव कुमार की टीम ने पिचों को दिन रात मेहनत कर बेहद उम्दा बनाया. इसकी वजह से सभी मैच अच्छे से हो सके. टीमों ने खूब रन बनाए और विकेट भी गिरे.काशी की टीम ने उनका धन्यवाद किया.
क्रिकेटरों के लिए लीग अहम
मंदिर पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि यूपी टी-20 लीग प्रतिभाओं को आगे तक ले जाने का अहम रास्ता है. लीग के बाद यूपी का क्रिकेट बहुत आगे तक जाने वाला है. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का और कई बड़े मौके मिलेंगे. खिलाड़ी इंडिया टीम तक का सफर भी तय कर सकते हैं. लीग को सफल बताते हुए कहा कि चयनकर्ताओं की नजर बराबर लीग के हर मैच में रही है. आने वाले समय में इसका खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगला लीग और भी भव्य होगा और काशी अपने विजेता अभियान के साथ दूसरी ट्राफी भी जीतने मैदान में उतरेगी.