17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kashi Vishwanath Corridor: एक से 10 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठेगी काशी, जानें क्या है तैयारी

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर लोकार्पण के लिए 13 दिसंबर को पीएम मोदी का आगमन है. ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 'भव्य काशी दिव्य काशी' के क्रम में आगामी 1 से 10 दिसंबर तक यहां विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है.

Varanasi News: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय सभागार में काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत ‘भव्य काशी दिव्य काशी’ कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की. कॉरिडोर लोकार्पण के अवसर पर आगामी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत ‘भव्य काशी दिव्य काशी’ के क्रम में आगामी 1 से 10 दिसंबर तक यहां विभिन्न स्थानों पर होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिलाधिकारी ने जानकारी दी.

1 से 10 दिसंबर तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक काशी के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जिनमे प्रमुख चिंता हरण गणेश सोनारपुरा और बड़ा गणेश लोहटिया, विष्णु मंदिर ललिता घाट और बृहस्पति मंदिर दशाश्वमेध घाट, शीतला मंदिर शीतला घाट और शैलपुत्री देवी सरैया, राम मंदिर खोजवा और राम मंदिर चौक, बटुक भैरव कमच्छा और काल भैरव मंदिर, मृत्युंजय महादेव आदि मंदिर में भव्य भजन कीर्तन कार्यक्रम सायं 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा.

विभिन्न विषयों पर होगी क्विज प्रतियोगिता

इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता, प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता, सोशल नेटवर्किंग साइट वरदान या अभिशाप विषय पर डिबेट औक काशी का इतिहास विषय पर क्विज प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

Also Read: Varanasi News: सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, मंदिर में की पूजा-अर्चना
विजेताओं को मिलेगा सम्मान

शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर, न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जनपद स्तर पर किया जाएगा. इसके बाद विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें