Varanasi News: महाशिवरात्रि पर काशी वासियों को तोहफा, विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधा
Varanasi News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन सौ मोटर बोट सीएनजी किट लगाया जा चुका है. शेष में सीएनजी किट लगाने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस बीच जिन जल बोट में सीएनजी किट नहीं लग सकेगा, उन्हें महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा में संचालन की अनुमति नहीं होगी.
Varanasi News: महाशिवरात्रि पर्व पर श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन इसबार भक्तो को मोक्षदायिनी माँ गंगा के चरणकमलों से होकर करने को मिलेगा. इसके लिए नगर निगम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो भक्तों को गंगा द्वार से बाबा दरबार तक लेकर आने की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करे. इस दौरान गंगा में चलने वाली बोट में सिर्फ सीएनजी किट युक्त मोटर बोट को ही अनुमति दी जाएगी. बाबा भोलेनाथ के विवाहोत्सव में शामिल होने आए भक्तों को इस महाशिवरात्रि गंगा द्वार से होकर दर्शन करने की दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी. इसकी तैयारियों के बाबत नगर निगम प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.
भोलेनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर्व की धूम विशेष रहती हैं. बाबा भोलेनाथ और माता गौरा के विवाहोत्सव की तैयारियों में डूबी काशी को एक और सौगात महाशिवरात्रि पर्व पर इसबार मिल रही हैं. काफी दिनों से बहुप्रतीक्षित गंगा द्वार इस खास मौके पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. श्रद्धालुओं को जलयान द्वारा बाबा दरबार में आने का आनन्द प्राप्त करने को मिलेगा. बाबा दरबार तक श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई है.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के आदेश पर पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त तृतीय सुमित कुमार व जोनल अधिकारी दशाश्वमेध रामेश्वर दयाल को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सफाई व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह को ब्लू प्रिंट बनाने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है. बाबा दरबार तक आने खिड़किया व असि घाट से मोटर बोट मिलेगा जो ललिता घाट पर श्रद्धालुओं को उतारेगा. श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली न हो, इसके लिए किराया भी तय किया जाएगा. साथ ही जलयान पर लाइफ जैकेट भी होगा. जलयान पर सवारियों की क्षमता भी निर्धारित की जाएगी. इसके लिए नाविकों के साथ नगर निगम के अफसरों की बैठक भी होगी.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन सौ मोटर बोट सीएनजी किट लगाया जा चुका है. शेष में सीएनजी किट लगाने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है. इस बीच जिन जल बोट में सीएनजी किट नहीं लग सकेगा, उन्हें महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा में संचालन की अनुमति नहीं होगी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशस्वरूप शहर के सभी शिवालय सहित मुख्य मार्गो तक विशेष रूप से सफ़ाई अभियान के लिए लोगों को आदेशित किया है. गोदौलिया व मैदागिन पर मोबाइल टायलेट लगाए जाएंगे. भीड़ वाले इलाके में विशेष सैनिटाइजेशन किया जाएगा. मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी.