पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकापर्ण करेगे, इसके लिए तैयारियां जोरों पर है. विश्वनाथ धाम जाने वाले सभी मार्गो को पिंक सिटी की तर्ज हर मकान के कलर को रंगा जा रहा है. मैदागिन से चौक तक एक कलर के मकान किये जा रहे हैं. इसी बीच मैदागिन से चौक के बीच एक मस्जिद को भी गेरुआ कलर से रंग दिया गया है.
मस्जिद को गेरुआ रंग से रंगने पर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है. मुस्लिम समुदाय ने VDA पर तानाशाही का आरोप लगाया है और इसे जल्द से ठीक करने के लिए कहा है. इधर, आला अधिकारी इस पर कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं वीडीए मामले को संज्ञान में लेकर ठीक करने की बात कह रहा है.
जानकारी के मुताबिक पीएम के दौरे से पहले वाराणसी से चौक तक विकास प्राधिकरण के द्वारा सभी मकानों के एक कलर में किया जा रहा है. सभी मकानों को एक कलर करने के चक्कर मे एक मस्जिद का कलर रातों रात भगवा कर दिया गया. बुलानाला स्थित मस्जिद को भी भगवा कलर से रंग दिया गया.
वहीं इस रंगरोगन की जिम्मेदारी निभाने वाले विकास प्राधिकरण के सचिव और काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तैयारियों के अलावा यह भी कोशिश की जा रही है कि मैदागिन से चौक तक सभी इमारतों का रंग एक जैसा हो. उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल देखने में खूबसूरत है, बल्कि एकरूपता भी आएगी.
मस्जिद पर एक कलर रंगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनके पास ऐसी कोई आपत्ति नहीं आई है और वैसे भी काशी के लोग काफी सहिष्णुता और सर्व धर्म का संदेश देते हैं. कोई रंग किसी धर्म से नहीं जुड़ा हुआ है. बनारस के थीम पर आधारित है, क्योंकि बनारस में ज्यादातर जगहों पर रेड स्टोन लगा हुआ है और उसी धीम को आगे बढ़ाया जा रहा है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह