पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है.
पीएम वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद शाम को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती भी निहारेंगे.
लगभग 54,000 वर्ग फीट जमीन पर बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा अंबर से नीलांबर थीम पर बनाई गई है. रंग-बिरंबी लाइट्स की रोशनी में देखते ही बन रही है.
विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर काशी में एक महीने तक उत्सव का माहौल रहेगा. इस कड़ी में देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम और मेयर की बैठक, प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी में करीब तीन घंटे तक मंदिर में समय व्यतीत करेंगे. 13 दिसंबर को गंगा दर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ धाम में दोपहर करीब एक बजे बाबा का अभिषेक करके भव्य दरबार को भक्तों को समर्पित करेंगे.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भव्यता देने के लिए खास लाइट लगाई गई है. यह रात में भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि गंगा की ओर आसमान के रंग की लाइट जलेगी. यह विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ने पर नीला होता जाएगा.
धाम की खूबसूरती के लिए चुनार के बलुआ पथरों से नक्काशी की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 27 मंदिरों की खास मणिमाला भी तैयार की गई है. कई मंदिरों को काशी विश्वनाथ के साथ ही स्थापित किए गए थे. बाकी समय-समय पर काशीपुराधिपति के विग्रहों के रूप में बसाए गए थे.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Varanasi News: 11 दिसंबर को काशी में शिव बारात, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठेगी भोलेनाथ की नगरी