देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए वाराणसी आज पहुंच रहे हैं.13 और 14 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर पीएम मोदी काशी में होंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.
पीएम के स्वागत और सुरक्षा को लेकर कोई कसर न रह जाये, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने पीएम की सुरक्षा को देखते हुए खुद पूरी रात सड़को पर खड़े होकर कार्यो की निगरानी करते रहे. पीएम की सुरक्षा को लेकर जल-थल-नभ तीनो स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पूरे शहर में अपना जाल फैला दिया है, उसके आलावा खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट पर रखा गया है.
गंगा घाट, सड़क-चौराहे, बनारस की गलियां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही 12 राज्यों के आ रहे मुख्यमंत्रियों के स्वागत के लिए सजकर तैयार हो गई हैं. पूरे शहर में रात भर सफाई चलती रही, वहीं जिन रास्तों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गुजरना है, उन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है. साथ ही वाराणसी शहर को रोशनी से नहला दिया गया है. हर प्रमुख सड़क चौराहे और मार्गो पर बिजली के झालरों से सजावट की गई है.
काशी का स्वरूप दीपावली की तरह नजर आ रहा है. सड़क मार्ग पर स्थित भवनों को कलर कराने के साथ ही बिजली के झालरों से इनकी भी सजावट कराई गई है. घाटों पर रंगोली बनाई गई है. मैदागिन, गोदौलिया सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में डिवाइडरों और किनारे पर लगे हेरिटेज पोलों की खराब लाइटों को बदलने के साथ उन पर लाल, सफेद और हरे रंग की एलईडी झालरों से सजावट कर दी गई है.
कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह, रोडवेज बस स्टैंड, बीएलडब्ल्यू को खास तौर पर सजाया गया है. इसके अलावा ओवर ब्रिजों को भी चमकाया गया है. इन पर नए तरीके से रंगरोगन किया गया है. कुल मिलाकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं भव्यता और सुंदरता के साथ ही पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है.
पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तेद है. वाराणसी ग्रामीण और कमिश्नरेट पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर फोर्स को ब्रीफ करके तैनात किया है. लालबहादुर एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
लाइवरिपोर्ट : विपिन सिंह