21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kashi Vishwanath Dham Corridor: जानें काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े 11 रोचक ज्ञान

Kashi vishwanath corridor varanasi, amazing facts of temple: काशी को भगवान शिव की सबसे प्रिय नगरी कहा जाता है. इस बात का वर्णन कई पुराणों और ग्रंथों में भी किया गया हैं. आइए जानते है काशी विश्वनाथ मंदिर से जुडी रोचक और अनसुनी बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी कल वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद से काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में दिखेगी.

पत्थरों और अन्य सामग्री के साथ पारंपरिक शिल्प कौशल का उपयोग कर प्रवेश द्वार और अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं.रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर तक पीएम मोदी के काम की चमक अब दिखने लगी है. आइए काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े कुछ तथ्यों पर एक नजर डालते हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता हो.

काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े 11 तथ्य

1. काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दो भागों में है दाहिने भाग में शक्ति के रूप में माँ भगवती विराजमान हैं दूसरी ओर भगवान शिव वाम रूप (सुंदर) रूप में विराजमान हैं इसीलिए काशी को मुक्ति क्षेत्र कहा जाता है

2. देवी भगवती के दाहिनी ओर विराजमान होने से मुक्ति का मार्ग केवल काशी में ही खुलता है यहाँ मनुष्य को मुक्ति मिलती है और दोबारा गर्भधारण नहीं करना होता है भगवान शिव खुद यहाँ तारक मंत्र देकर लोगों को तारते हैं अकाल मृत्यु से मरा मनुष्य बिना शिव अराधना के मुक्ति नहीं पा सकता

3. श्रृंगार के समय सारी मूर्तियां पश्चिम मुखी होती हैं इस ज्योतिर्लिंग में शिव और शक्ति दोनों साथ ही विराजतें हैं, जो अद्भुत है ऐसा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है

4. विश्वनाथ दरबार में गर्भ गृह का शिखर है इसमें ऊपर की ओर गुंबद श्री यंत्र से मंडित है तांत्रिक सिद्धि के लिए ये उपयुक्त स्थान है इसे श्री यंत्र-तंत्र साधना के लिए प्रमुख माना जाता है

5. बाबा विश्वनाथ के दरबार में तंत्र की दृष्टि से चार प्रमुख द्वार इस प्रकार हैं :- 1. शांति द्वार 2. कला द्वार 3. प्रतिष्ठा द्वार

6. निवृत्ति द्वार इन चारों द्वारों का तंत्र में अलग ही स्थान है पूरी दुनिया में ऐसा कोई जगह नहीं है जहाँ शिवशक्ति एक साथ विराजमान हों और तंत्र द्वार भी हो

7. बाबा का ज्योतिर्लिंग गर्भगृह में ईशान कोण में मौजूद है इस कोण का मतलब होता है, संपूर्ण विद्या और हर कला से परिपूर्ण दरबार तंत्र की 10 महा विद्याओं का अद्भुत दरबार, जहाँ भगवान शंकर का नाम ही ईशान है

8. मंदिर का मुख्य द्वार दक्षिण मुख पर है और बाबा विश्वनाथ का मुख अघोर की ओर है इससे मंदिर का मुख्य द्वार दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवेश करता है इसीलिए सबसे पहले बाबा के अघोर रूप का दर्शन होता है यहाँ से प्रवेश करते ही पूर्व कृत पाप-ताप विनष्ट हो जातें हैं

9. भौगोलिक दृष्टि से बाबा को त्रिकंटक विराजते यानि त्रिशूल पर विराजमान माना जाता है मैदागिन क्षेत्र जहाँ कभी मंदाकिनी नदी और गौदोलिया क्षेत्र जहाँ गोदावरी नदी बहती थी इन दोनों के बीच में ज्ञानवापी में बाबा स्वयं विराजतें हैं मैदागिन-गौदौलिया के बीच में ज्ञानवापी से नीचे है, जो त्रिशूल की तरह ग्राफ पर बनता है इसीलिए कहा जाता है कि काशी में कभी प्रलय नहीं आ सकता

10. बाबा विश्वनाथ काशी में गुरु और राजा के रूप में विराजमान है वह दिनभर गुरु रूप में काशी में भ्रमण करते हैं रात्रि नौ बजे जब बाबा का श्रृंगार आरती किया जाता है तो वह राज वेश में हो जातें हैं इसीलिए शिव को राजराजेश्वर भी कहतें हैं

11. बाबा विश्वनाथ और माँ भगवती काशी में प्रतिज्ञाबद्ध हैं माँ भगवती अन्नपूर्णा के रूप में हर काशी में रहने वालों का पेट भरती हैं वहीं, बाबा मृत्यु के पश्चात तारक मंत्र देकर मुक्ति प्रदान करतें हैं बाबा को इसीलिए ताड़केश्वर भी कहतें हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें