Loading election data...

Kashi Vishwanath Corridor: त्रिशूल और शिवलिंग देकर किया जाएगा पीएम मोदी का स्वागत, तैयारी जोरों पर

Kashi Vishwanath Corridor: लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी के लल्लापुरा निवासी ज़रदोज़ी के मास्टर कारीगर मुमताज़ अली के द्वारा निर्मित रेशमी अंगवस्त्रम से स्वागत करेंगे जिसमे पंचमुखी रुद्राक्ष से लिखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 10:38 AM
an image

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण के लिए 24 घंटे बचे हुए है, जिसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर 13 दिसंबर को आ रहे है. पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत जीआई उत्पाद हस्तशिल्प से किया जाएगा. त्रिशूल ,कमल में विराजमान शिवलिंग देकर पीएम मोदी का अभिनदंन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री का स्वागत लोकार्पण समारोह से भी गंगा-जमुनी तहज़ीब का पैगाम देने की कोशिश पूरे विश्व को सीएम योगी देंगे. लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी के लल्लापुरा निवासी ज़रदोज़ी के मास्टर कारीगर मुमताज़ अली के द्वारा निर्मित रेशमी अंगवस्त्रम से स्वागत करेंगे जिसमे पंचमुखी रुद्राक्ष से लिखा गया.

जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्हीं अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाए, जिससे इसका आभास हो कि यह अभिनन्दन काशी के शिल्पियों एवं बुनकरो की तरफ से अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जा रहा है. इस उत्पाद को तैयार करने में 15 से 25 दिन का समय लगता है. पीएम को देने के लिए उपहार रविवार को जिला प्रशासन को को सौंप दिया जाएगा.

Kashi vishwanath corridor: त्रिशूल और शिवलिंग देकर किया जाएगा पीएम मोदी का स्वागत, तैयारी जोरों पर 2

वाराणसी काशीपुरा के विजय कसेरा और रमेश और स्टेट अवार्डी अनिल कसेरा द्वारा तीन फीट छह इंच का मेटल रिपोजी क्राफ्ट का त्रिशूल तैयार किया गया है, इसमें चार नाग की आकृति को भी बनाया गया है. लल्लापुरा निवासी मुमताज अली ने जरदोजी व रेशम का प्रयोग करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगाकर अंगवस्त्रम तैयार किया है.

रामकटोरा के रहने वाले वुड कार्विंग स्टेट अवॉर्डी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा द्वारा 22 इंच की आकृति में कमल की पंखुड़ियों के बीच शिवलिंग को स्थापित किया गया है. इस कमल शिवलिंग की विशेषता यह है कि पंखुड़ियों के बीच में स्थित बटन से घुमाकर खोला और बंद किया जा सकता है.

Also Read: Kashi Vishwanath Corridor: PM नरेंद्र मोदी के आने से पहले SPG ने जांचा चप्पा-चप्पा, 11 हजार जवान रखेंगे ‘नजर’

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Exit mobile version