14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kashi Vishwanath: बैद्यनाथ भवन में पूरी होगी काशी में मोक्ष की कामना, भक्तों को निशुल्क मिलेगी सुविधा

Kashi Vishwanath: मोक्ष की नगरी काशी में जल्द ही मुमुक्षु भवन बनकर तैयार होने वाला है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से ही मुमुक्ष भवन के लिए भी निर्माण की योजना चल रही थी, मगर स्थान का चयन न हो पाने के कारण यह अधर में लटका था.

Kashi Vishwanath: मोक्ष की नगरी काशी में जल्द ही मुमुक्षु भवन बनकर तैयार होने वाला है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से ही मुमुक्ष भवन के लिए भी निर्माण की योजना चल रही थी, मगर स्थान का चयन न हो पाने के कारण यह अधर में लटका था. अब शिवभक्तों की काशीवास के साथ ही मोक्ष की कामना भी पूरी होगी. श्री काशी विश्वनाथ के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में मुमुक्षु भवन सावन के बाद शुरू हो जाएगा. बैद्यनाथ भवन (मुमुक्षु भवन), मानसरोवर (कैफेटैरिया), महाकालेश्वर (टीएफसी) और इंपोरियम को अलॉट कर दिया गया है. इसके तहत बने मुमुक्ष भवन में एक साथ 40 शिवभक्तों को मोक्ष की कामना से काशीवास करने का लाभ मिल सकेगा.

अंतिम समय में काशी में मोक्ष की कामना को लेकर आये शिव भक्तों के लिए मुमुक्ष भवन किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा. श्रद्धालुओं को यह सुविधा निशुल्क मिलेगी. मोक्ष कामना के साथ काशी वास करने वालों का अब नया ठिकाना श्री काशी विश्वनाथ धाम का बैद्यनाथ भवन होगा. बाबा के धाम में एक साथ 40 शिवभक्तों को मोक्ष की कामना से काशीवास करने का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए संस्था का चयन होने के बाद अब इसके संचालन की तैयारियां चल रही हैं. मुमुक्षु भवन में रहने वालों के लिए निर्धारित कंपनी जल्द ही व्यवस्थाओं और दाखिले के बारे में श्री काशी विश्वनाथ धाम की वेबसाइट पर जानकारी ऑनलाइन करेगी.

Also Read: Aligarh News: मूसेपुर हत्याकांड में नया खुलासा, 6 माह की गर्भवती थी मृतक युवती राधा, 10 आरोपी भेजे गए जेल

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मुमुक्षु भवन, कैफेटेरिया, टीएफसी और इंपोरियम का अलाटमेंट हो चुका है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुमुक्षु भवन में प्रवास करने वाले श्रद्धालु नियमित गंगा स्नान के साथ ही बाबा का दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें रामचरित मानस, शिव महापुराण कथा और भजन-कीर्तन का भी इंतजाम किया जाएगा. बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही गंगा छोर पर रैंप और एस्कलेटर की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. मुमुक्षु भवन में कंपनी अपने हिसाब से कुछ कार्य करा रही है.

सावन के मध्य तक इसका कार्य पूरा होने के बाद संचालन की कार्ययोजना को सार्वजनिक किया जाएगा.संभावना है कि सावन के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी. श्री काशी विश्वनाथ धाम में गंगा के छोर पर बने दो मंजिला भवन मुमुक्षु भवन को 1161 वर्ग मीटर पर निर्मित किया गया है. इसमें मोक्ष की कामना से 40 बुजुर्गों के रहने का इंतजाम किया गया है. इसके लिए मेडिकल बेड लगाए गए हैं और परिसर में ही चिकित्सक की भी व्यवस्था होगी. बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें