41 बुलेट सवार, 2,500 किमी की यात्रा, लक्ष्य एक- भारत-नेपाल के रिश्तों की गर्माहट रहे बरकरार…
मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल लोग भारतीय दूतावास काठमांडू के कर्मचारी हैं. उन्होंने मोटरसाइकिल यात्रा से भारत और नेपाल की सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को हमेशा के लिए संजोकर रखने का संदेश दिया.
Gorakhpur News: आपसी रिश्तों की गर्माहट बरकरार रखने के मकसद से सोमवार को नेपाल से चलकर वाराणसी होते हुए मोटरसाइकिल यात्रा गोरखपुर पहुंची. इस मोटरसाइकिल यात्रा में शामिल लोग भारतीय दूतावास काठमांडू के कर्मचारी हैं. उन्होंने मोटरसाइकिल यात्रा से भारत और नेपाल की सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को हमेशा के लिए संजोकर रखने का संदेश दिया.
दरअसल, सोमवार को गोरखधाम की धरती गोरखपुर में पहुंची मोटरसाइकिल यात्रा को देखकर लोग खासे उत्साहित दिखे. यह खास मोटरसाइकिल यात्रा नेपाल की राजधानी काठमांडू से शुरू हुई है. सभी लोग बुलेट पर सवार होकर 11 नवंबर को पशुपतिनाथ मंदिर से यात्रा शुरू की. यह यात्रा बिहार के चंपारण, मोतिहारी होते हुए वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. जहां पर यात्रा में शामिल लोगों ने पूजा-अर्चना किया.
मोटरसाइकिल यात्रा सोमवार को गोरखपुर पहुंची. बाइक राइडर्स के लीडर सत्येंद्र नैय्यर ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि यात्रा का मकसद भारत-नेपाल के बीच सदियों पुरानी सांस्कृतिक-सामरिक रिश्तों को और मजबूत करने की कोशिश के तहत किया गया. युवाओं को उन्होंने विशेष संदेश दिया कि भारत और नेपाल के बीच में जो साझी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है, उसे बचाकर रखें.
सत्येंद्र ने बताया उनके दस्ते के लोगों ने वाराणसी के दो घाटों पर सफाई करके स्वच्छता का भी संदेश दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घाटों की सफाई में श्रमदान किया. वापसी में बाइक यात्रा का समापन काठमांडू में होगा. यात्रा में शामिल लोगों ने गोरखनाथ मंदिर के दर्शन भी किए. 16 नवंबर को यात्रा काठमांडू में पहुंचेगी. मोटरसाइकिल यात्रा में 41 सदस्य शामिल हैं. उन्होंने 35 बुलेट से यात्रा शुरू की है.
(इनपुट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)
Also Read: CM योगी के गढ़ गोरखपुर में विजय यात्रा करने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, भीड़ ने बढ़ाया उत्साह