Kathua Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, बोले- आतंकवादी विरोधी अभियान जारी
Kathua Attack: जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं.
Kathua Attack: जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किये गए आतंकवादियों के हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच जवानों की मौत से उन्हें ‘गहरा दुख’ हुआ है. राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और सैनिक क्षेत्र में ‘शांति एवं व्यवस्था कायम करने’ के लिए प्रतिबद्ध हैं.
शोकाकुल परिवार के साथ देश खड़ा है : राजनाथ सिंह
राजनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के बदनोटा में आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
कठुआ हमले में जेसीओ समेत पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को एक ग्रेनेड से निशाना बनाया और उस पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था. सेना के वाहन पर 10 जवान सवार थे, जो हमले की जद में आ गए. हमले में पांच जवान शहीद हो गए और शेष पांच घायल जवानों को उपचार के लिए पठानकोट सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: चांदी में जोरदार उछाल, Gold 100 रुपये मजबूत
आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला
घात लगाकर किये गये हमले के बाद आतंकवादी नजदीक के जंगल में भाग गए. पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के सहयोग से सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और हमलावरों को मार गिराने के लिए क्षेत्र में तुरंत अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए. माना जाता है कि आतंकियों की संख्या तीन है और वे हथियारों से लैस हैं तथा वे हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े संगठन ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: एसआईटी ने सौंपी 300 पन्नों की रिपोर्ट, आयोजन समिति और प्रशासन पर उठ रहे सवाल