7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में साइकिल से दफ्तर पहुंचे डीएम सहित अधिकारी व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट में दिखा अनोखा नजारा

कार्बन उत्सर्जन को कम करने को जिला प्रशासन की मुहिम के तहत डीएम सहित कई अधिकारी व कर्मचारी साइकिल से दफ्तर पहुंचे. प्रत्येक शनिवार को अधिकारी व कर्मी अपने कार्यालय साइकिल से या पैदल पहुंचेंगे.

कटिहार जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर शनिवार को कई अधिकारियों व कर्मी साइकिल अपने अपने दफ्तर पहुंचे. कई अधिकारी व कर्मी पैदल भी कार्यालय पहुंचे है. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा साइकिल की सवारी करते हुए समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. साथ ही समाहरणालय में कई जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मी की साइकिल व पैदल अपने कार्यालय पहुंचे.

वायु प्रदूषण आम जन के लिए भी एक अहम समस्या

डीएम ने कहा कि बिहार दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों से सलाह-मशविरा करने के बाद इस आशय का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के परिप्रेक्ष्य में वायु प्रदूषण वर्तमान में न सिर्फ सरकार के साथ-साथ आम जन के लिए भी एक अहम समस्या है. वायु प्रदूषण विविध प्रकार से हम सभी को दुष्प्रभावित करता है. यह न केवल मानव जीवन को अपितु वनस्पति व अन्य जीवों के साथ-साथ जलवायु एवं पर्यावरण के अन्य पक्षों को भी प्रभावित करता है.

वायु प्रदूषण के मामले में कटिहार जिले का स्तर

सम्पूर्ण विश्व के साथ देश में इससे होने वाले संकट गहराते जा रहे है. विगत वर्षो में जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कटिहार जिले का स्तर नीचे रहा है. वही वर्तमान में वायु प्रदूषण के मामले में कटिहार जिले का स्तर वायु गुणकता सूचकांक (एक्यूआई) में उपर बढ़ रहा है. जिससे स्पष्ट है कि विगत वर्षों की अपेक्षा वर्तमान में कटिहार जिले में कार्बन उत्सर्जन एवं अन्य कारण जिनसे वायु प्रदूषित होती है. उसमें प्रतिकूल बढ़ोतरी हुई है. जिसका एक कारण दिन-प्रतिदिन वाहनों का बढ़ता परिचालन भी है.

Also Read: मुंगेर में आठ वर्षों से बंद पड़े सभी सिनेमा हॉल, फिल्म देखने के लिए खगड़िया-बेगूसराय जाने की मजबूरी
प्रत्येक शनिवार को साइकिल से या पैदल पहुंचेंगे अपने कार्यालय

डीएम ने कहा कि मानव स्वास्थ्य के मद्देनजर इसकी रोकथाम आवश्यक है. ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर प्रत्येक शनिवार को अधिकारी व कर्मी अपने कार्यालय साइकिल से या पैदल पहुंचेंगे. इसका अच्छा संदेश आम लोगों पर भी जायेगा. इस मुहिम को आम लोग भी आत्मसात करेंगे.

जिला पदाधिकारी कटिहार ने पत्र जारी किया

कोढ़ा जिला पदाधिकारी के आदेश पर अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शनिवार को अपने कार्यालय पैदल एवं साइकिल से पहुंचे. मामले को लेकर बताते चले कि जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा ने पत्र जारी कर जिला में हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रत्येक शनिवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी सहित कर्मियों को निर्देशित किया गया था. वह सप्ताह में एक दिन अपने कार्यालय साइकिल एवं पैदल से पहुंच कर जिला में हो रहे वायु प्रदूषण की रोकथाम में सहयोग करें. जिस बात को लेकर शनिवार को अंचल पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा, अपने आवास से साइकिल से अंचल कार्यालय पहुंचे.

वायु प्रदूषण को सही करने में मदद मिलेगी

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता वर्मा भी पैदल अपने कार्यालय तक पहुंची. जबकि कई कर्मी मोटरसाइकिल को छोड़ पैदल एवं साइकिल से कार्यालय पहुंचे. अंचल पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा साइकिल एवं पैदल कार्यालय पहुंचने से आम लोगों में भी वायु प्रदूषण के बचाव को लेकर जागरूकता आया. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी कर्मियों को अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय आने से वायु प्रदूषण को सही करने में मदद मिलेगी. साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी होगा. जिला पदाधिकारी ने स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रहने के लिए आम लोगों को भी वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं को समाप्त करना होगा. ताकि आने वाले समय में आमलोग स्वस्थ रहकर कार्य कर सकें.

Published By: Anand Shekhar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel