कटिहार में चार बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, इंसाफ के लिए पत्नी लगा रही चक्कर
कटिहार में एक चार बच्चों के पिता ने दिल्ली जाकर एक दूसरी शादीशुदा महिला से शादी रचा ली जिसके बाद पहली पत्नी न्याय की मांग कर रही है. पहली पत्नी ने इस मामले में अपने पति सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है.
प्यार जब दीवानगी की हदें पार करता है तो समाज हो या उम्र कुछ भी मायने नहीं रखता है. ऐसा ही एक मामला रविवार को बिहार के कटिहार से सामने आया है. जहां एक शादी शुदा युवक ने एक दूसरी शादी शुदा महिला से चोरी छुपे शादी रचा ली. युवक चार बच्चों का पिता भी है. इस बात की खबर जब पहले बीवी को लगी तो उसने महिला थाने में आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई है.
2009 में हुई थी शादी
बता दें की किशनपुर थाना क्षेत्र के थरिया गांव निवासी बांकेलाल दास की पुत्री सुनीता देवी की शादी साल 2009 में रामविशनपुर पंचायत के छर्रापट्टी वार्ड 8 निवासी नीतिश दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद लंबे वक्त तक सब कुछ सही चलता रहा. दोनों को चार बच्चे भी हुए. लेकिन कोरोना में उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई तो युवक काम करने के लिए दिल्ली चला गया. वहां वह मजदूरी करता था.
दिल्ली में हुआ था प्रेम
दिल्ली में ही रहने के दौरान युवक को एक शादी शुदा महिला से प्रेम हो गया. उन दोनों पर इश्क की ऐसी खुमारियत चढ़ी की वो दोनों ने अपनी शादी शुदा ज़िंदगी भूल कर चोरी छुपे एक दूसरे से शादी कर ली. बताया जा रहा है की महिला के भी तीन बच्चे है.
पति समेत सात लोगों पर आरोप
वहीं इस घटना की जानकारी जब पहली पत्नी को मिली तो वह अपने और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हो गई. इस मामले में पहली पत्नी सुनीता ने अपने पति नीतीश दास समेत सात लोगों पर नीतू देवी को बहला-फुसलाकर दिल्ली से लेकर भागने और अपने पति नीतीश दास के साथ दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया है.
Also Read: Bihar News: मुंगेर में नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, शादी के 14 दिन बाद ही उठी अर्थी
मारपीट करने का आरोप
महिला ने अपने सास-ससुर पर पति का साथ देकर उसे जान से मारने और जबरन घर से निकालने की धमकी देने सहित रात के समय सभी आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित सुनीता देवी ने महिला थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.