VIDEO: बिहार के स्कूल भवनों में बाढ़ का पानी, नाव पर लगने लगी टीचर जी की क्लास, देखें वीडियो…
बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा है. कटिहार जिले के मनिहारी में गंगा का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस गया है. इस दौरान तीन शिक्षकों मिलकर नाव पर ही पाठशाला लगा चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर नाव पर संचालित हो रही कक्षाओं का वीडियो वायरल हो रहा है.
बाढ़ के प्रकोप से बिहार में हर साल हाहाकार मचता है. इस साल 2021 में भी बाढ़ ने कई इलाकों को प्रभावित किया है. बाढ़ पीड़ित जीवनयापन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कटिहार का एक दृश्य चर्चे में है. तीन शिक्षक मिलकर मनिहारी के जलमग्न इलाके में नाव पर पाठशाला चलाते हैं. नाव पर ही कक्षा संचालित होती है और बच्चे पढ़ाई करते हैं.
#कटिहार #मनिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव पर पाठशाला लगाने वाले शिक्षक #पंकज_कुमार के अनुसार साल का आधा समय यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहता है । इस कारण उन लोगों ने खुद को परिस्थिति के अनुसार ढाल लिया है।#Teachersday pic.twitter.com/ql9Wr78UQr
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 5, 2021
विपरित परिस्थितियों और कम संसाधनों में भी बिहार हिम्मत की पतवार थामे अपनी नैया को कैसे पार लगाता है इसकी एक बानगी कटिहार के मनिहारी में देखने को मिली. कोसी और सीमांचल का इलाके में बाढ़ की तबाही का मंजर देखने को मिलता है. घरों से लेकर स्कूलों में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है. लेकिन मनिहारी अनुमंडल के सुदूर गांव मारालैंड बस्ती में तीन युवकों ने मिलकर एक अनोखा तरीका निकाला है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक नहीं लगे. बच्चों के लिए नाव पर ही पाठशाला शुरु कर दिया गया.
#कटिहार जिले में #गंगा नदी की बाढ़ के कारण #मनिहारी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है । इस संकट के बावजूद शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नाव पर पाठशाला शुरू की है। रिपोर्ट @ कुमार मुकेश चौधरी #TeachersDay2021 pic.twitter.com/O3ukULsSPc
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 5, 2021
नाव पर क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बताया कि ‘हमारा क्षेत्र 6 महीने बाढ़ से ग्रस्त रहता है इसलिए हम लोग नाव पर पाठशाला चल रहे हैं. जब तक यहां पानी रहेगा तब तक हम नाव पर पढ़ाएंगे.’ शिक्षक पंकज कुमार का कहना है कि ‘साल का आधा समय यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहता है. इस कारण उन लोगों ने खुद को परिस्थिति के अनुसार ढाल लिया है.’
#कटिहार जिले में #गंगा नदी की बाढ़ के कारण #मनिहारी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है । इस संकट के बावजूद शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए नाव पर पाठशाला शुरू की है। रिपोर्ट @ कुमार मुकेश चौधरी #TeachersDay2021 pic.twitter.com/bFHwSmLcNa
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 5, 2021
नाव पर पाठशाला का यह दृश्य जब सामने आया तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वायरल होने लगा. लोग तीनों शिक्षकों की प्रशंसा कर रहे हैं. बाढ़ के दौरान बिहार के इस संघर्ष का उदाहरण भी देते दिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक कदम भी बता रहे हैं और इसे रिस्क भरा फैसला बता रहे हैं. बता दें कि गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण जिले का मनिहारी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. वहीं बरंडी नदी में उफान के कारण भी कई इलाकों में संकट गहराया हुआ है.
बिहार: कटिहार के मनिहारी में कई इलाके बाढ़ से ग्रस्त होने के कारण तीन युवक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नाव पर पढ़ा रहे हैं।
एक शिक्षक ने बताया,"हमारा क्षेत्र 6 महीने बाढ़ से ग्रस्त रहता है इसलिए हम लोग नाव पर पाठशाला चल रहे हैं। जब तक यहां पानी रहेगा तब तक हम नाव पर पढ़ाएंगे।" pic.twitter.com/szINvU2Fpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2021
POSTED BY: Thakur Shaktilochan