23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में अब पैदल या साइकिल से दफ्तर जाएंगे सरकारी कर्मी, प्रदूषण रोकथाम पर प्रशासन का निर्देश

कटिहार जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी ने सरकारी कर्मियों को निर्देश दिया है कि शनिवार को वो पैदल या साइकिल से ही दफ्तर जाएं.

बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. बिहार दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों से सलाह-मशविरा करने के बाद जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया है.

डीएम की ओर से जारी आदेश में क्या है खास…

डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग के परिप्रेक्ष्य में वायु प्रदूषण वर्तमान में न सिर्फ सरकार के साथ-साथ आम जन के लिए भी एक अहम समस्या है, जो विविध प्रकार से हम सभी को दुष्प्रभावित करता है. यह न केवल मानव जीवन को अपितु वनस्पति व अन्य जीवों के साथ-साथ जलवायु एवं पर्यावरण के अन्य पक्षों को भी प्रभावित करता है. सम्पूर्ण विश्व के साथ देश में इससे होने वाले संकट गहराते जा रहे है.

मानव स्वास्थ्य के मद्देनजर निर्णय

विगत वर्षो में जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में कटिहार जिले का स्तर नीचे रहा है.वही वर्तमान में वायु प्रदूषण के मामले में कटिहार जिले का स्तर वायु गुणकता सूचकांक (एक्यूआई) में उपर बढ़ रहा है. जिससे स्पष्ट है कि विगत वर्षों की अपेक्षा वर्तमान में कटिहार जिले में कार्बन उत्सर्जन एवं अन्य कारण जिनसे वायु प्रदूषित होती है. उसमें प्रतिकूल बढ़ोतरी हुई है. जिसका एक कारण दिन-प्रतिदिन वाहनों का बढ़ता परिचालन भी है. मानव स्वास्थ्य के मद्देनजर इसकी रोकथाम आवश्यक है. ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके.

Also Read: बिहार की महिला डॉक्टर के साथ तमिलनाडु में सामूहिक दुष्कर्म, विधानसभा में उठा मामला, बोले सीएम स्‍टालिन…
पदाधिकारियों व कर्मियों ने खुद जताई इच्छा

इस संदर्भ में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में कटिहार जिला मुख्यालय में आयोजित साईकिल रैली के दौरान पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा स्वेच्छा जाहिर की गयी कि सप्ताह में एक दिवस को सरकारी कार्यालयों में उपयोग होने वाले वाहनों को छोड़कर पदाधिकारी व कर्मी यदि साईकिल अथवा पैदल आवागमन करें तो इससे एक दिन कार्बन उत्सर्जन कम होगा एवं इससे न सिर्फ वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आयेगी. बल्कि पदाधिकारियों व कर्मियों के स्वास्थ्य पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.

शनिवार को कार्यालय साईकिल से या पैदल आएंगे

उपर्युक्त स्थिति में पदाधिकारियों व कर्मियों के स्वेच्छा एवं अनुरोध के आलोक में मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा जनमानस के हित में जिला प्रशासन यथा अनुमंडल, प्रखंड, अंचल आदि कार्यालय के तमाम पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे यथा संभव प्रत्येक शनिवार को कार्यालय आने-जाने के लिए साईकिल का उपयोग करें अथवा कार्यालय के लिए पैदल आवागमण करें.

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाना उद्देश्य

निर्देश में लिखा कि सरकारी कर्मी एवं पदाधिकारी संकल्पित होकर यदि यह प्रयास करें तो आम जन में भी इसका संदेश जायेगा एवं वे भी इस संकल्प को आगे बढ़ायेंगे. जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी एवं बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें