कटिहार के आजमनगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को 10 जुलाई को शराब व पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, पर दर्ज प्राथमिकी में पिस्टल का जिक्र तक नहीं था. पिस्टल को थानाध्यक्ष ने गायब करते हुए आरोपित को उत्पाद अधिनियम में जेल भेज दिया. इसकी सूचना एसपी को मिली तो उन्होंने हेडक्वार्टर डीएसपी को जांच का आदेश दिया. उसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानकर्ता को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. थाना क्षेत्र के बंगाली टोला बाइपास सड़क के पास 10 जुलाई को बाइक चेकिंग के क्रम में आजमनगर पुलिस ने विकास कुमार शर्मा पल्सा गांव निवासी को 34.5 लीटर शराब एवं एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया था. इस संदर्भ में स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया.
ग्रामीणों की मानें तो पल्सा गांव निवासी शराब तस्कर विकास कुमार शर्मा के पास से लोडेड मैगजीन के साथ पिस्टल बरामद हुआ था. पर दर्ज मामले में केवल शराब बरामदगी ही दिखायी गयी थी. परंतु पिस्टल का कोई जिक्र नहीं किया गया था. इस मामले में की शिकायत किसी ने व्हाट्सएप मैसेज कर एसपी को कर दी थी.
Also Read: मुकेश सहनी की NDA से नाराजगी के बीच VIP पार्टी से निकले बगावत के सुर, विधायक ने खोला मोर्चा!
इधर लोडेड पिस्टल के साथ धराये विकास को उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत जेल भेजे जाने की सूचना किसी ने गोपनीय तरीके से एसपी विकास कुमार को दे दी. इसके बाद एसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर रश्मि कुमारी को जांच का निर्देश दिया. इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर ने विकास को पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने वाले चौकीदार समेत अन्य स्थानीय लोगों का बयान कलमबद्ध कर जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी. उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थानाध्यक्ष अंजय अमन एवं केस के जांच अधिकारी नंदलाल चौधरी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. इधर प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपित पुलिस पदाधिकारी फरार बताये जा रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज होते ही पिस्टल बरामदगी को लेकर बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने अंजय अमन के क्वार्टर में भी तलाशी ली, लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हुआ.
35.5 लीटर देसी शराब व लोडेड पिस्टल के साथ विकास कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन थाने में दर्ज कांड में पिस्टल का जिक्र ही नहीं था. पिस्टल को थाना प्रभारी व केस के जांच अधिकारी ने गायब कर दिया. इसकी जानकारी होते ही मामले में जांच का निर्देश दिया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर की ओर से की गयी जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष अंजय अमन व नंदलाल चौधरी को निलंबित कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पिस्टल बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
विकास कुमार, एसपी
POSTED BY: Thakur Shaktilochan