विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की पहली तसवीर आईं सामने, लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी विवाह बंधन में बंध गए हैं और दोनों की पहली तसवीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 7:58 PM

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी विवाह बंधन में बंध गए हैं और दोनों की पहली तसवीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों में कैटरीना रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. दूसरी ओर, विक्की को ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने देखा जा सकता है. पहली कुछ तस्वीरों में ये शादी किसी रॉयल से कम नहीं लग रही है. instant bollywood नामक इंस्टा पेज पर शादी की तसवीरें शेयर की गई हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. ये मंदिर रणथंभौर किले में स्थित है. कैटरीना और विक्की शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कैट विजय सेतुपति की फिल्म की शूटिंग में जाएगी और विक्की दिनेश विजान की मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे.

मेहमानों में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, गुरदास मान, मालविका मोहनन, शरवरी वाघ, राधिका मदान, कबीर खान, मिनी माथुर और अन्य सहित कई हस्तियां शामिल थीं जिनकी एयरपोर्ट से तसवीरें सामने आई थीं. हालांकि, कैटरीना के करीबी दोस्त सलमान खान और उनका परिवार शादी में शामिल नहीं हुए. उन्होंने द बैंग टूर के लिए रियाद के लिए उड़ान भरी.

इस बीच, मीका सिंह ने बॉलीवुड लाइफ को बताया था कि उन्हें विक्की और कैटरीना की शादी में आमंत्रित किया गया था, लेकिन दूसरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से इसे मिस करना पड़ा.

Also Read: Shanaya Kapoor ब्लू टसेल फ्रिंज ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, PHOTOS

गौरतलब है कि अब तक विक्की और कैटरीना ने अपने रिश्ते को गुप्त रखा था. पहली बार उनका नाम साल 2019 में जुड़ा. हालांकि वे अपने निजी जीवन पर टिप्पणी करने से बचते थे, उन्हें अक्सर पार्टियों में और यहां तक कि एक साथ छुट्टियां लेते हुए भी देखा जाता था. उन्होंने कथित तौर पर अलीबाग में अपने भाई-बहनों, सनी कौशल और इसाबेल कैफ के साथ नए साल का जश्न मनाया था.

Next Article

Exit mobile version