कैटरीना और विक्की कौशल इस सेलिब्रिटी टॉक शो में आएंगे साथ..क्या इस शो में करेंगे अपने रिलेशनशिप को करेंगे ऑफिशियल

कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल की जोड़ी के चर्चे इन दिनों आम हैं. हालांकि अभिनेता हर्षवर्द्धन ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि ये जोड़ी एक दूसरे के प्यार में है. ये हकीकत है अफवाह नहीं लेकिन अभी तक इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को ऑफीशियली तौर पर स्वीकार नहीं किया है. खबरों की मानें तो यह जोड़ी साथ में एक सेलिब्रिटी टॉक शो में नज़र आएगी और उसी शो में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2021 1:45 PM
an image

कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल की जोड़ी के चर्चे इन दिनों आम हैं. हालांकि अभिनेता हर्षवर्द्धन ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि ये जोड़ी एक दूसरे के प्यार में है. ये हकीकत है अफवाह नहीं लेकिन अभी तक इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को ऑफीशियली तौर पर स्वीकार नहीं किया है. खबरों की मानें तो यह जोड़ी साथ में एक सेलिब्रिटी टॉक शो में नज़र आएगी और उसी शो में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने वाली है.

यह सेलिब्रिटी टॉक शो और कोई नहीं कॉफी विद करण होगा. पॉपुलर सेलिब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण का 7 सीजन वापसी करने वाला है. करण जौहर के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट करन ऑन कॉफी…सीजन? के बाद से चर्चा शुरू हो गयी है कि यह सेलेब्रिटीज टॉक शो दो साल के अंतराल के बाद ही सही लेकिन वापसी करने वाला है.

बीता सीजन मार्च 2019 को खत्म हुआ था. 2020 में यह शो वापस आनेवाला था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म के सवालों की वजह से चैनल ने शो के नए सीजन को ना लाने में ही अपनी भलाई समझी. अब ये शो ऑन एयर होने की तैयारी में है. करण ने बीते साल हुए एक इंटरव्यू में इस बात को माना था कि वह कॉफी के नए सीजन में बॉलीवुड की युवा प्रेमी जोड़ियों को लाने की कोशिश करेंगे.

Also Read: Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने Cardi B के सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, रेड क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिखीं काफी ग्लैमरस

करण की विश लिस्ट में सबसे पहला नाम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का ही हैं. उन्हें यह जोड़ी बहुत खास लगती है. दूसरे युवा जोड़ियों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के नाम का भी उन्होंने जिक्र किया. करण ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को भी साथ में अपने शो में बुलाना चाहते हैं. भले ही अब वो साथ नहीं है लेकिन इस जोड़ी की केमिस्ट्री हमेशा खास रहेगी.

Exit mobile version