कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की डेट कंफर्म, एक्ट्रेस के हाथों में सजेगी सोजत की मेहंदी

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है. इस कपल की शादी की डेट सामने आ गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 5:25 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है. इस कपल की शादी की डेट सामने आ गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध जायेंगे.

कैटरीना कैफ के एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया, लवबर्ड्स 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेनवाले हैं. दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे. उनके परिवार और करीबी लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में क्रमशः संगीत और मेहंदी 7 और 8 दिसंबर को होनेवाली है. जबकि 9 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे. हालांकि कपल या उनके परिवारवालों में इस शादी को लेकर किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है.

कैटरीना और विक्की की टीमें हवाई टिकट की बुकिंग और शादी में शामिल होनेवाले सभी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था करने में बिजी हैं. इस बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग में 200 मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है. शादी को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो, राजस्थान के जोधपुर के पाली जिले की सोजत मेहंदी को होनेवाली दुल्हन कैटरीना को उनके खास दिन पर भेजा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि सोजत मेंहदी पूरी दुनिया में खास जगहों में से एक मानी जाती है और वही मेहंदी कैटरीना को गिफ्ट के तौर पर भेजी जाएगी.

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की कौशल राजस्थान में शादी की रस्मों से पहले मुंबई में शादी करेंगे. एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, विक्की और कैटरीना अगले हफ्ते मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वो रणथंभौर के पास स्थित रिसॉर्ट में अपनी शाही शादी के लिए जयपुर रवाना होंगे.

Exit mobile version