हर्षवर्धन कपूर ने बताया कैटरीना और विक्की कौशल के रिश्ते का सच, वहीं हुआ जिसका डर था!

katrina kaif is upset with harshvardhan kapoor for talking about her love life with vicky kaushal in publicly bud : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में पब्लिकली बोलना पसंद नहीं करतीं. लेकिन किसी न किसी तरह उनकी निजी जिंदगी की बातें सुर्खियां बटोरती हैं. इनदिनों कैटरीना कैफ उरी एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने रिलेशनिशप को लेकर चर्चा में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 7:30 PM
an image

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में पब्लिकली बोलना पसंद नहीं करतीं. लेकिन किसी न किसी तरह उनकी निजी जिंदगी की बातें सुर्खियां बटोरती हैं. इनदिनों कैटरीना कैफ उरी एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपने रिलेशनिशप को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा नहीं है, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में इस रिश्ते की खूब चर्चा है. हाल ही में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने एक चैट शो में कैटरीना और विक्की के रिश्ते को कंफर्म कर दिया. लेकिन ऐसा करना उनके लिए भारी पड़ गया है.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ इसके बाद से हर्षवर्धन से खफा हो गई हैं. स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने बताया, “उनका (हर्षवर्धन कपूर) एक चैट शो में उनके लव लाईफ के बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं था. वो उन्हें ठीक से जानती भी नहीं हैं. और अगर वह उन्हें अच्छी तरह जानती भी हैं, तो उन्हें उनकी पर्सनल लाईफ के बारे में पब्लिकली बोलने से पहले उनसे पूछना चाहिए था.

इस दोस्त ने खुलासा किया कि कैटरीना अपने मौजूदा रिश्ते को लेकर काफी सावधानी बरत रही हैं. वह अपने पहले के रिश्ते (रणबीर कपूर के साथ) में बुरी तरह आहत हुई हैं. वो नहीं चाहतीं कि उनकी जिंदगी में दोबारा ऐसा कुछ हो. इसलिए वो अपने मौजूदा रिश्ते को गुप्त रखना चाहती हैं.

Also Read: करीना कपूर पर भड़के लोग, संजीदा शेख का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल | टॉप 10 न्यूज

बता दें कि, हाल ही में Zoomtv को दिये एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने दोनों के रिश्ते के बारे में खुलासा किया था. जब हर्ष से पूछा गया था कि इंडस्ट्री की ऐसी कौन सी अफवाह है, जो उन्हें लगता है सही है या फिर पीआर मूव. इसपर हर्ष ने जवाब दिया, विक्की और कटरीना साथ हैं और यह सच है. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गड़बड़ कर दी है. उन्होंने तुरंत कहा, क्या इसके लिए मैं किसी मुसीबत में पड़ने वाला हूं?

दरअसल दोनों की रिश्ते की खबरों ने तब जोर पकड़ा था जब कैटरीना, करण जौहर के शो में पहुंची थीं. अभिनेत्री से पूछा गया था कि उनके साथ कौन सा एक्टर अच्छा दिखेगा. इसके जवाब में कैटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था. इसके बाद जब विक्की शो पर आये थे तो उन्हें कैटरीना का ये क्लिप दिखाया गया था, जिसके बाद वो फूले नही समाये थे.

Exit mobile version