कैटरीना कैफ ने फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तसवीर,एक्टर की बाहों में दिखी कैट

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 1 महीना हो गया है और इस खास मौके पर कैट ने स्पेशल फोटो शेयर की है. इस तसवीर पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 12:21 PM
an image

Katrina Kaif vicky kaushal one month wedding anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपनी रोमांटिक फोटोज से फैंस का दिल जीत रहे हैं. कैट और विक्की पिछले महीने 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल आज अपनी शादी के एक महीने होने पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे है. कैटरीना ने एक्टर संग बेहद प्यारी फोटो शेयर की है.

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति विक्की कौशल संग बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की हैं. तसवीर में दोनों ने एक दूसरे को हग किया हुआ है और विक्की दूसरी तरफ से ये सेल्फी क्लिक कर रहे है. कैट और विक्की फोटो में काफी खुश दिख रहे है. इसे शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, हैप्पी वन मंथ माय और रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है. इस फोटो से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे.

इस तसवीर में कैटरीना कैफ ने ब्लैक टॉप पहना है और विक्की ब्लू कलर की टी-शर्ट में दिख रहे है. न्यूलीवेड कपल की इस फोटो पर अब तक लाखों से ज्यादा लाइक्स आ चुके है औऱ ये बढ़ता जा रहा है. इसपर कमेंट में एक यूजर ने लिखा, नजर ना लगे आप दोनों को. एक अन्य यूजर ने लिखा, कितने खुश लग रहे है आप दोनों. एक और यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक और यूजर ने लिखा, क्या जोड़ी है.

Also Read: कैटरीना कैफ ने खास तरीके से किया अपनी बहन को बर्थडे विश, वीडियो कॉल पर विक्की कौशल संग दिखा ये खास शख्स!

कैटरीना कैफ ने कुछ समय पहले अपने नए घर की फोटोज पोस्ट की थी. तसवीरों में वो अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. हीरे जड़ित मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखी थी. उन्होंने स्वेटर और डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ था. इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल को एयरपोर्ट पर छोड़ने भी गई थी.

क्रिसमस के समय विक्की कौशल अपनी शूटिंग से वक्त निकाल कर अपनी पत्नी कैटरीना कैफ से मिलने आए थे. इस दौरान कपल ने एक स्वीट और हैप्पी फोटो पोस्ट की थी. इसके अलावा एक्टर नये साल पर भी कैट से मिलने आए थे. बता दें कि इन दिनों विक्की, सारा अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म लुका- छिपी 2 की शूटिंग इंदौर में कर रहे है.

Exit mobile version