25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashmika Mandanna के डीपफेक वीडियो के बाद कैटरीना कैफ के टॉवल फाइट सीन से की गई छेड़छाड़, फैंस हुए नाराज

टाइगर 3, दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर से साथ में दिखेंगे. फिल्म के टॉवल सीन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसमें कैटरीना टॉवल में दूसरी लड़की से फाइट करती दिखती है.

हाल ही में रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में रश्मिका काफी बोल्ड अंदाज में दिखी थी. हालांकि वीडियो देखने के बाद सबको ऐसा ही लगा कि वो एक्ट्रेस ही है. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. रश्मिका का वो वीडियो एक डीफपेक एडिट की मदद से बनाया गया था. डीपफेक का उपयोग करते हुए उनके चेहरे को ब्रिटिश भारतीय जारा पटेल के ओरिजिनल वीडियो से बदल दिया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के सपोर्ट में कई स्टार्स उतर आए. अमिताभ बच्चन ने कहा कि, यह कानून (कार्रवाई के लिहाज से) मजबूत मामला है.’’ जबकि एक्ट्रेस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. अब रश्मिका के बाद कैटरीना कैफ की आगामी रिलीज टाइगर 3 के टॉवल फाइट सीन को बदल दिया गया है और वायरल हो रहा है.

कैटरीना कैफ की तसवीर के साथ की गई छेड़छाड़

टाइगर 3, दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर से साथ में दिखेंगे. फिल्म के टॉवल सीन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसमें कैटरीना टॉवल में दूसरी लड़की से फाइट करती दिखती है. इस सीन में से कैट की फोटो को मॉर्फ्ड कर दिया गया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फैंस इसके लिए इंटरनेट पर आलोचना कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपना गुस्सा भी व्यक्त कर रहे हैं.

रश्मिका मंदाना ने कही ये बात

वहीं, रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो के वायरल होने पर रिएक्ट करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा था, इसे साझा करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही हैय ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अप्रैल 2023 में अधिसूचित सूचना तकनीकी (आईटी) कानून के तहत सोशल मीडिया मंच के लिए यह सुनिश्चित करना कानूनी रूप से बाध्यकारी है कि कोई भी गलत सूचना किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट नहीं की जाए. ये मंच यह भी सुनिश्चत करें कि जब किसी उपयोकर्ता या सरकार की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो 36 घंटे के अंदर गलत जानकारी को हटाएं.’’

अमिताभ बच्चन और नागा चैतन्य उतरे रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में

अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, ‘‘हां यह कानून (कार्रवाई के लिहाज से) मजबूत मामला है.’’ जबकि साउथ स्टार नागा चैतन्य ने एक्स पर लिखा, “यह देखना वास्तव में निराशाजनक है कि प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है और यह भविष्य में क्या प्रगति कर सकता है, इसके बारे में सोचना और भी डरावना है. कार्रवाई की जानी चाहिए और कुछ प्रकार की कार्रवाई की जानी चाहिए कानून को उन लोगों की सुरक्षा के लिए लागू किया जाना चाहिए जो इसका शिकार हुए हैं और होंगे. आपको ताकत.”

Also Read: Rashmika Mandanna का लीक हुआ फेक बोल्ड वीडियो, सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन, कह डाली बड़ी बात

‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ का कैसा होगा रोल?

कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘टाइगर 3’ में अपनी भूमिका को लेकर कहा था, जोया जैसा चरित्र लोगों को यह बताना महत्वपूर्ण और आवश्यक है कि लड़कियां पालन-पोषण करने वाली होने के साथ-साथ भयंकर रक्षक भी हो सकती हैं. ज़ोया मेरे करियर की सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक है!” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अच्छा लगता है कि कैसे वह अपने धैर्य और साहस से किसी से भी मुकाबला कर सकती है. वह किसी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटती है और जब एक्शन करने की बात आती है तो वह किसी पुरुष से बेहतर नहीं बल्कि उतनी ही अच्छी हो सकती है! ज़ोया की एक्शन शैली अद्वितीय भी है और वह कुछ बहुत ही हार्ड एक्शन सीन्स को आसानी से कर सकती है, जैसा कि आप ट्रेलर में एक झलक देख सकते हैं! ज़ोया को दुश्मनों की एक सेना के खिलाफ खड़ा किया गया है और वह अकेले ही लड़ती है.”

Also Read: Tiger 3 Advance Booking: पहले ही दिन सलमान खान की टाइगर 3 कमा सकती है 100 करोड़! बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें