8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के कुछ ही दिन बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, सलमान खान संग शुरू करेंगी ‘टाइगर-3’ शूटिंग

कैटरीना भी आखिरी शेड्यूल के लिए दिल्ली में सलमान खान के साथ शामिल होंगी. उनकी आने वाली एक्शन फिल्म टाइगर 3 है जो पिछले काफी समय से चर्चा में हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में 9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद 14 दिसंबर को मुंबई लौटी हैं. जहां विक्की ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, वहीं कैटरीना भी आखिरी शेड्यूल के लिए दिल्ली में सलमान खान (Salman Khan) के साथ शामिल होंगी. उनकी आने वाली एक्शन फिल्म टाइगर 3 है जो पिछले काफी समय से चर्चा में हैं.

पिंकविला द्वारा एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि सलमान और कैटरीना राजधानी में ओरिजनल लोकेशंस पर शूटिंग करेंगे और इसे लेकर पहले से ही तैयारी चल रही हैं. यह 15 दिनों का शेड्यूल होगा. और चूंकि दोनों वास्तविक स्थानों पर महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग करेंगे, इसलिए सेट से किसी भी लीक से बचने के लिए खास तरह की व्यवस्था की गई है क्योंकि भारी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है. सलमान और कैटरीना अपने-अपने हिस्से के लिए बेहतरीन दिखने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं.

इस बीच, सलमान और कैटरीना अपर ऑस्ट्रिया, साल्ज़कैमरगुट, डैचस्टीन साल्ज़कैमरगुट और अंत में वियना में कुछ असाधारण एक्शन स्टंट करते हुए दिखाई देंगे. ऑस्ट्रिया के एक सूत्र ने बॉलीवुडलाईफ को बताया, “टाइगर 3 ऑस्ट्रिया को पहले की तरह पेश करेगा और यश राज फिल्म्स यह सुनिश्चित कर रहा है कि वे देश को सबसे शानदार तरीके से पेश करें. सलमान और कैटरीना कुछ ऐसी जगहों की शूटिंग करेंगे जो देश में पहले कभी नहीं देखी गईं.”

बता दें कि, दोनों सितारे इससे पहले तुर्की में शूटिंग कर रहे थे. सलमान और कैटरीना को तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्री मेहमत नूरी एर्सॉय से मिलने का भी मौका मिला. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त को कोविड -19 के वैश्विक प्रकोप के कारण रोक दिया गया था. कबीर खान द्वारा निर्देशित पहली किस्त ‘एक था टाइगर’ 2012 में रिलीज़ हुई थी. दूसरी ‘टाइगर ज़िंदा है’ 2017 में रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया था.

Also Read: ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा- जैकलीन फर्नांडीज की बहन को गिफ्ट की थी BMW कार और महंगे सामान

गौरतलब है कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 9 दिन पूरे हो चुके हैं. शुक्रवार को कैटरीना ने शादी के बाद विक्की और उनके परिवार के लिए पहला हलवा बनाया था. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी थी. विक्की ने भी कैटरीना केो हलवे की तारीफ की थी. उन्होंने इसे ‘बेस्ट हलवा एवर’ करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें