फरहान अख्तर की पार्टी में इस अंदाज में दिखे Vicky Kaushal-कैटरीना कैफ, फैंस बोले- विक्की भाई की नजर…

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल साथ में फरहान अख्तर के घर के बाहर दिखे. इस दौरान कैट फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखी. जबकि ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में काफी हैंडसम दिख लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 7:20 AM

शुक्रवार की रात फरहान अख्तर के घर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए. दरअसल, एक्टर ने एक हाउस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, श्वेता बच्चन, करण जौहर, डिनो मोरिया, फराह खान, जोया अख्तर जैसे सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान फैंस के फेवरेट कैट और विक्की पैपराजी के कैमरों में कैद हो गए. दोनों हमेशा की तरह साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल साथ में फरहान अख्तर के घर के बाहर दिखे. इस दौरान कैट फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखी. जबकि ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में काफी हैंडसम दिख लगे. लवबर्ड्स एक दूसरे का हाथ थामे दिखे. कपल ने पैपराजी के सामने पोज भी दिया. उनकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तसवीरें विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोसट किया है. फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, पावर कपल. एक अन्य यूजर ने लिखा, ब्यूटीफुल कपल. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, विक्की भाई की नजर नहीं हटती भाभी से. कई यूजर्स उन्हें क्यूट कपल भी बता रहे है.

डिनर डेट पर दिखे थे कैट- विक्की

हाल ही में विक्की कौशल औऱ कैटरीना कैफ दोनों अपने परिवार के साथ डिनर डेट एंजॉय करते दिखे थे. होली के बाद दोनों का परिवार साथ में डिनर के लिए गया था. इस दौरान उनकी तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुए थे. उनके साथ विक्की के पिता श्याम कौशल, उनकी मां, भाई सनी कौशल और कैट की मां सुजैन टर्कोट भी साथ थी. वो सब साथ में एक हैप्पी फैमिली नजर आ रहे थे.

Also Read: The Archies के सेट से लीक हुई तसवीरें, सुहाना खान- खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा दिखे इस लुक में, फोटो वायरल

कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्में

गौरतलब है कि फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा साथ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं, वो फिल्म फोन भूत में भी काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version