11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इतनी पाबंदियों के बावजूद फराह खान ने लीक कर दिया होटल के कमरे का वीडियो…

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: फराह खान और करण जौहर भी शादी में शामिल होने के राजस्थान पहुंचे हैं. दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसे माना जा रहा है कि वो सिक्स सेंसे फोर्ट के अंदर का है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की रस्में शुरू हो चुके हैं और उनकी शादी में शामिल होने के लिए उनकी फैमिली और इंडस्ट्री में उनके करीबी राजस्थान पहुंच चुके हैं. शादी का वेन्यू सवाई माधोपुर का सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट है. शादी की कोई डिटेल लीक न हो इसलिए मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद होटल के कमरे का वीडियो लीक हो गया है.

दरअसल फराह खान और करण जौहर भी शादी में शामिल होने के राजस्थान पहुंचे हैं. दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसे माना जा रहा है कि वो सिक्स सेंसे फोर्ट के अंदर का है. इस वीडियो में करण और फराह ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर इसके एक सॉन्ग ‘बोले चूड़ियां’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत फराह खान के हाथों में गुलाब की पंखुड़ियां लेकर एंट्री करती हैं और वो इस गाने पर डांस करते हुए गुलाब की पखुंडियों को हाथ से गिराती हैं. जिसके बाद दूसरे दरवाजे से करण की एंट्री होती है. दोनों की दोस्ती आपका दिल जरूर चुरा लेगी. इस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि यह वीडियो सिक्स सेंसे फोर्ट के कमरे में शूट किया गया है.

दरअसल, कार्यक्रम स्थल से किसी भी तस्वीर को लीक करने से बचने का अनुरोध किया गया है. मेहमानों के साथ साझा किए गए एक नोट में लिखा है, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया अपने मोबाइल फोन अपने संबंधित कमरों में छोड़ दें और किसी भी समारोह और कार्यक्रमों के लिए तस्वीरें पोस्ट करने या सोशल मीडिया का उपयोग करने से बचें.” विक्की और कैटरीना ने अपने 120 मेहमानों के लिए सीक्रेट कोड भी बनाए हैं.

Also Read: Abhishek Bachchan के सरनेम को फैन ने लिखा गलत, Amitabh Bachchan ने कुछ इस तरह ली चुटकी

मिड-डे के मुताबिक, कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं. इस भारी सौदे की वजह से ही कैट ने अपने मेहमानों से एनडीए साइन करवाए है. दोनों कपल यह नहीं चाहते थे कि शादी की एक भी तसवीर या फिर वीडियो ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले लीक हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें