13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding: शादी में शामिल नहीं होगी सलमान की फैमिली, डिजायनर ने किया खुलासा

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ LIVE आगामी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. दोनों कपल अपने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को एंजॉय कर रहे हैं.

लाइव अपडेट

पूल साइड संगीत सेरेमनी को किया इंज्वॉय

ETimes की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना और विक्की की हल्दी की रस्म आज दोपहर हुई, जिसमें 20 से 25 मेहमान शामिल हुए. इतना ही नहीं, होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने कथित तौर पर पूल साइड संगीत समारोह का भी आनंद लिया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मेहमानों ने कई बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों पर डांस किया. विक्की कौशल और कैटरीना इसका जमकर लुत्फ उठाया.

सलमान की फैमिली नहीं होगी शादी में शामिल 

इंडिया टुडे से खास बातचीत में एशले रेबेलो ने कहा, कैटरीना कैफ के अच्छे दोस्त सलमान खान की शादी में शामिल होने की अफवाहों के बीच, सुपरस्टार के निजी स्टाइलिस्ट और डिजायनर एशले रेबेलो ने कंफर्म किया कि न तो सलमान और न ही उनके परिवार के सदस्य समारोह का हिस्सा होंगे. मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है."

आज रात होगी बॉलरूम पार्टी  

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी के बाद, यह कहा जा रहा है कि कपल आज रात एक बॉलरूम पार्टी आयोजित करेंगे. वहीं फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर, जो संयुक्त अरब अमीरात में हैं, शादी के लिए उड़ान भर सकते हैं.

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की संगीत सेरेमनी शुरू

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं1 इससे एक दिन पहले यानि आज राजस्थान के सोजत शहर की मेहंदी ने होने वाली दुल्हन के हाथों पर लगाई थी. न्यूज 18 की खबरों के मुताबिक, संगीत सेरेमनी की तैयारी जोरों पर है और यह कथित तौर पर शाम 7:30 बजे के बाद शुरू हो चुकी है. गुरदास मान और शंकर महादेवन के साथ पंजाबी गायक मंज मुसिक और नंदी कौर प्रस्तुति देंगे.

कैटरीना कैफ की वायरल हुई तसवीरों का सच

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस शादी की तसवीरें सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी प्री-वेडिंग फेस्टिव डिटेल्स के बीच, कैटरीना की हरे रंग की कांजीवरम साड़ी में हाथों पर मेहंदी लगाई हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. और कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि तस्वीरें उनके प्री-वेडिंग समारोह की हैं. तस्वीरों में, वह अपने द्वारा पहने गए कई गहनों के साथ एक शानदार साड़ी में देखी जा सकती है. हालांकि ये तस्वीरें एक पुराने विज्ञापन की हैं, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं.

अगले साल लंदन रवाना होंगे विक्की कैटरीना

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, नये नवेले दूल्हा और दुल्हन अगले साल लंदन जा सकते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना की मां सुजैन टर्कोट ने विक्की कौशल के माता-पिता वीना और शाम कौशल को लंदन आमंत्रित किया है. कौशल अगले साल जनवरी में लंदन में कैटरीना के परिवार से मिलने की प्लानिंग कर रहे हैं.

मीका सिंह इस वजह से नहीं हो पाएंगे शामिल 

पिंकविला से खास बातचीत में फेमस सिंगर मीका सिंह ने खुलासा किया कि, विक्की और कैटरीना ने उन्हें राजस्थान में अपनी शाही शादी में आमंत्रित किया था. हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो अपने पहले से ही की गई कमिटमेंट्स की वजह से निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सके.

शादी में परफॉर्म करेंगे हरि सिंह और सुखमनी

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, जानेमाने सिंगर हरि सिंह और सुखमनी मलिक वेडिंग सेरेमनी में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पंजाब के पारंपरिक लोक संगीत को इलेक्ट्रॉनिक संगीत के साथ मिलाने के लिए पहचाने जाने वाले दोनों सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी में परफॉर्म करेंगे. विक्की और कैट दोनों को ही पंजाबी संगीत पसंद है. हरि सिंह और सुखमनी मलिक को मधनिया, छल्ला, बूहे बरियान, यारियां और लट्ठे दी चादर जैसे गानों के लिए अपने वर्जन देने के लिए जाना जाता है.

रोहित शेट्टी नहीं हो पायेंगे शादी में शामिल

डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस समय समय अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी में हैं. इसका शेड्यूल नवंबर में ही बुक किया गया था.

फराह खान ने लीक किए कैट-विक्की के संगीत का वीडियो

कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म निर्माता करण जौहर ने कैटरीना कैफ और करण जौहर के संगीत का वीडियो लीक कर दिया है. कड़ी सेक्योरिटी के बीच फराह ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह करण के साथ जांस करती दिख रही हैं. फराह और करण दोनों को फिल्म के सबसे प्रचलित और प्रसिद्ध गीत 'बोले चूड़ियां' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों सेलेब्स के बैकग्राउंड में विक्की कटरीना के वेडिंग वेन्यू नजर आ रहा है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी का कार्ड लीक

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह कार्ड देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. दोनों की शादी का कार्ड उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. कार्ड में शादी की तारीख और जगह का नाम भी लिखा हुआ है. तसवीर में गोल्डन कलर से ‘विक्की वेड्स कैटरीना’लिखा हुआ है. जिसके बाद डेट की जगह 9 दिसंबर और जगह में सिक्स सेंस फोर्ट महल लिखा हुआ है. हालांकि यह कार्ड असली है यह नकली इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं.

पेस्टल ग्रीन कलर में विक्की की दुल्हन बनेंगी कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. उनके फैंस यह जानने को बेताब है कि कपल अपने वेडिंग के दिन क्या पहनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना अपनी शादी पर पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहन सकती हैं. इस ड्रेस में वह पंजाबी लुक में नजर आएंगी.

अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगा कैटरीना-विक्की की शादी

कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं. इस भारी सौदे की वजह से ही कैट अपने मेहमानों को भी एनडीए साइन करवाए है. दोनों कपल यह नहीं चाहते थे कि शादी की एक भी तसवीर यह फिर वीडियो ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले लीक हो.

विक्की-कैटरीना की हल्दी सेरेमनी आज

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. 7 दिसबंर को जहां ग्रैंड संगीत प्रोग्राम हुआ था. वहीं सुबह 11 बजे दोनों की हल्दी सेरेमनी शुरू होगी. इस दौरान दोनों को हल्दी लगाई जाएगी. वहीं रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फंक्शन में कई बड़े सेलेब्रेटी शामिल हो सकते हैं. जिसमें अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अक्षय कुमार, करण जौहर और शाहरुख खान के नाम नाम शामिल है. सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग है.

विक्की-कैटरीना की राजस्थानी शादी में शाही मेन्यू

विक्की-कैटरीना की शादी के मेनू में राजस्थान का टज भी देखने को मिलेगा. दोनों की लग्जरी शादी में कई तरह के अलग-अलग खाने के आइटम होंगे. जिसमें कचौरियों के लिए लाइव स्टॉल, दही भल्ला, पान और गोलगप्पे के लिए अलग-अलग स्टॉल के साथ फ्यूजन चाट शामिल हैं. दाल बाटी चूरमा जैसे पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों के साथ कबाब और मछली की थाली जैसे उत्तर भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे. उनकी शादी में एक शाही स्पर्श जोड़ने वाला एक नीला और सफेद पांच-स्तरीय टिफनी वेडिंग केक होगा, जिसे विशेष रूप से विक्की-कैटरीना के लिए इटली के एक शेफ द्वारा क्यूरेट किया जाएगा.

विक्की कौशल राजा मानसिंह सुइट में रहेंगे

विक्की कौशल को राजा मानसिंह सुइट में रखा गया है. यह सुइट सिक्स सेंस होटल का सबसे महंगा सुइट है. एक रात के लिए सुइट्स का शुल्क 7 लाख रुपये है. इसमें एक निजी स्विमिंग पूल और उनसे जुड़ा ग्रैंड गारडेन है, जिसमें से अरावली पहाड़ियों के भव्य दृश्य दिखती है.

सिक्स सेंस फोर्टे के अंदर हुई आतिशबाजी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. बीते मंगलवार को उनका संगीत था. जिसमें खूब मस्ती की गई. उनके संगीत का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि सिक्स सेंस फोर्टे के अंदर आतिशबाजी हो रही है. लाइट्स से पूरा महल जगमगा रहा है. फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

हनीमून पर नहीं जाएंगे कैट-विक्की

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी रॉयल शादी के बाद सीधे काम पर लौट जाएंगे. दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे. एक तरफ जहां कैटरीना विजय सेतुपति की फिल्म फिर से शुरू करेंगी जबकि विक्की दिनेश विजन की फिल्म की शूटिंग के लिए वापस आएंगे. पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों हनीमून के लिए मालदीव जा सकते हैं.

कैटरीना के हाथों में सजेगी मेंहदी

आज कैटरीना कैफ के हाथों में विक्की कौशल के नाम की मेंहदी रचेगी. कैट को लगाए जाने वाली मेंहदी राजस्थान के सोजत से मंगाई गई है. मेंहदी को बनाने के लिए 20 किलो ऑर्गेनिक मेहंदी पाउडर को सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में सप्लाई किया गया है. इसके अलावा मेहंदी के 400 कोन्स को भी भेजा गया है. . PTI से बातचीत में सोजत के मेहंदी व्यापारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने वेडिंग फंक्शन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को ऑर्गेनिक मेहंदी सप्लाई की है.

कैटरीना- विक्की ने पंजाबी गानों पर किया डांस

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए है. उनकी शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए हैं. वहीं बीते मंगलवार को उनकी संगीत का फंक्शन हुआ था. ऐसे में दोनों कपल ने कई सारे पंजाबी गाने पर डांस किया. यही नहीं कैटरीना ने इस दौरान टिप-टिप बरसा पानी पर भी डांस किया. जिसके बाद दोनों कपल ने काला चश्मा पर ठुमके लगाए.

कैटरीना-विक्की की शादी

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की चर्चा इन-दिनों सुर्खियों में है. दोनों आगामी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. दोनों कपल अपने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी शादी को लेकर हर रोज नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें