12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13:अमिताभ बच्चन का रैप सॉन्ग वायरल, लिखा-खेलेंगे केबीसी,जानते नहीं एबीसी,सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया रिएक्ट

अमिताभ बच्चन ने एक रैप सॉन्ग लिखा है, जिसपर फैंस से लेकर सेलेब्स सब कमेंट कर रहे है. कूल अंदाज में अपनी तसवीर शेयर कर बिग बी लिखते हैं, खेलेंगे केबीसी,जानते नहीं एबीसी.

Kaun Banega Crorepati 13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) को लेकर खबरों में बने रहते हैं. केबीसी में हर हफ्ते शानदार शुक्रवार सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें कई पॉपुलर चेहरे आते है. रैपर बादशाह शो में आए थे, जिसके बाद बिग बी ने एक रैप सॉन्ग बनाया है.

अमिताभ बच्चन के एक्टिंग के सामने हर किसी की अदाकारी फेल लगती है. बिग बी हर नई चीज को ट्राई करने से पीछे नहीं हटते, चाहे वो एक्टिंग में हो या कोई सॉन्ग गाने में. एक्टर ने केबीसी के सेट से अपनी एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वो सूट-बूट में काफी स्मार्ट दिख रहे है. चश्मा लगाए अमिताभ बच्चन का स्वैग देखते बनता हैं.

बिग बी ने फोटो शेयर कर एक रैप सॉन्ग बनाया है. वो लिखते है, कुर्सी पर बैठ कर, चश्मा काला डाल कर, गले में सोना चांदी, फोर्सफुली मार कर, चले है रैप करना हाथों को हिलाकर, कपड़े देखो गलत है जी, ये गाना फिर भी स्ट्रान्ग है जी. बीड़ीबी दा दा, दा दा दा दा हर, मिला नहीं कोई शब्द मैचिंग लगा कर. खेलेंगे केबीसी, जानते नहीं एबीसी. चलो बंन्द करो ये पोस्ट ताला मार कर.

Also Read: गुस्से में जाह्नवी कपूर अपनी मेकअप आर्टिस्ट से लड़ पड़ी! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहे है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, हार्ड हार्ड हार्ड. एक यूजर ने लिखा, बेस्ट रैप सर. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या बात है सर जी. एक यूजर ने लिखा, सर आप सो जाओ, इतनी रात तक जगे हो. कई यूजर्स ने केबीसी के 1000 एपिसोड होने पर उन्हें बधाई भी दिया.

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने रैपर बादशाह के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, यो बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं. तसवीर में दोनों केबीसी के सेट पर दिख रहे थे और बिग बी के गले में मोटी चेन औऱ आंखों पर चश्मा दिख रहा था. दोनों साथ मिलकर रैप करते दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें