मुंबई: सोनी टीवी पर पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. मगर केबीसी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिनका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठकर साजिश को अंजाम दे रहा था. इनसे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.
दिल्ली के नजफगढ़ की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी स्कीम के नाम पर उनसे लगभग 45 लाख रुपये ठग लिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करके उन खातों का पता लगा लिया, जिनमें पैसों की लेनदेन की गई थी. इनके माध्यम से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि ये गैंग लगभग साल भर पहले से चल रहा था. इनकी जालसाजी में भारी संख्या में लोग आए होंगे. पुलिस इन सभी लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि यह पहली बार नहीं है, ‘जब केबीसी के नाम पर ठगी का कोई रैकेट पकड़ा गया हो. देश में इससे पहले भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर काफी फ्रॉड होते रहे हैं. शो में शामिल कराने, उसमें बतौर मेहमान मोटी रकम ऐंठे जाने के मामले सामने आते रहे हैं.’
पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठगों ने केबीसी के नाम पर ठगी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है.’ पाकिस्तान से ठगी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है.
Delhi Police Cyber Cell: Three prominent local operatives of a Pakistan based gang arrested, the gang used to cheat people across the country in lieu of fake Kaun Banega Crorepati (KBC) lottery. pic.twitter.com/5PPDsvM4Sf
— ANI (@ANI) March 6, 2020