Sirathu Assembly Seat : केशव प्रसाद मौर्य सिराथू के सिकंदर, इस बार भी खिलाएंगे कमल या मिलेगी कड़ी टक्कर?

इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उतरे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के चुनाव में भी सिराथू सीट से जीत हासिल की थी. सिराथू विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2022 6:37 AM
an image

Kaushambi Sirathu Assembly Seat: कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. इस बार पांचवें चरण में 27 फरवरी को सिराथू विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उतरे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के चुनाव में भी सिराथू सीट से जीत हासिल की थी. सिराथू विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. उनकी संख्या कुल मतदाताओं में 45 फीसदी है. वहीं, पिछड़े वर्ग के मतदाता करीब 24 फीसदी है. मिश्रित मतदाता 32 फीसदी हैं. सिराथू विधानसभा सीट पर जीत-हार का फैसला अनुसूचित वर्ग के मतदाताओं के हाथों में हैं.

सिराथू सीट का राजनीतिक इतिहास

  • 2012- केशव प्रसाद मौर्य- बीजेपी

  • 2017- शीतला प्रसाद- बीजेपी

Also Read: Manjhanpur Assembly Seat: मंझनपुर सीट पर 2017 में पहली बार जीती BJP, इस बार किला बचाने की बड़ी चुनौती

सिराथू से बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य मैदान में हैं. केशव प्रसाद मौर्य मौजूदा योगी कैबिनेट में डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं.

सिराथू सीट पर मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,65,153

  • पुरुष- 1,95,660

  • महिला- 1,69,492

Exit mobile version