UP News: कौशांबी में मोबाइल टावर चुरा ले गए चोर, कंपनी ने 9 महीने बाद दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला

यूपी के कौशांबी में 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर समेत करीब 10 टन से अधिक वजन का सेटअप चोरी का मामला सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के टेक्निसियन ने पुलिस को इस मामले की सूचना 9 महीने बाद दी है.

By Sandeep kumar | December 1, 2023 1:00 PM
an image

बिहार में 60 फुट लंबे लोहे के पुल की चोरी की घटना के एक साल बाद, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के उज्जैनी गांव में 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर समेत करीब 10 टन से अधिक वजन का सेटअप चोरी का मामला सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के टेक्निसियन ने पुलिस को इस मामले की सूचना बुधवार, 29 नवंबर को दी, लेकिन उसकी शिकायत में कहा गया है कि टावर 31 मार्च को ही गायब गया था. पुलिस ने कंपनी के टेक्निसियन की तहरीर पर आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, प्रतापगढ़ रानीगंज थाना के रस्तीपुर के रहने वाले राजेश कुमार यादव पुत्र स्व भगवती दीन यादव GTL इंफ्रास्टेक्चर लिमिटेड कंपनी मे बतौर टेक्निसियन काम करते है. राजेश कुमार यादव ने शिकायत में कहा उनकी कंपनी ने कौशांबी जिले में अलग स्थानो पर 16 मोबाइल टावर निजी कंपनियों के मोबाइल सिग्नल फ्रिक्वेंसी के लिए स्टाल किए थे. एक टावर व पूरे सेटअप की कीमत करीब 8,52,025 रुपये एवं WDV की कीमत 4,26,818 रुपये है. तकनीशियन ने आगे कहा कि सिर्फ टावर ही नहीं, बल्कि एक शेल्टर, बिजली की फिटिंग और अन्य उपकरण और मोबाइल टावर असेंबली के सभी हिस्से नष्ट हो गए. कंपनी का एक टावर सन्दीपन घाट के उजिहानी खालसा गाव मे उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के जमीन पर लगाया गया था. मोबाइल टावर की राजेश यादव ने 31 मार्च 2023 को विजिट किया.

जमीन के मालिक ने किया इंकार

जिसमें उनको जमीन पर लगा टावर का पूरा स्टैक्चर व सेटअप गायब मिला. जमीन के मालिक से पूछताछ करने पर उन्होंने मामले में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. राजेश यादव के मुताबिक उन्होंने टावर के लापता होने की सूचना कंपनी को प्रेषित की. कार्यवाही होने मे 9 माह का समय लग गया. कंपनी के निर्देश पर उन्होने थाना पुलिस को थरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बताया कि जीटीएल कंपनी के कर्मी का एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को मिला था. मौके पर जांच के दौरान मोबाइल टावर पूरा सेटअप सहित गायब मिला है. तहरीर के मुताबिक क्राइम नंबर 293/23 मे धारा 379 (चोरी) की रिपोर्ट अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. प्रकरण में विस्तृत जांच कराई जा रही है.

Also Read: UP News: फतेहपुर के हार्दिक से नीदरलैंड की गबरीला ने रचाई शादी, हल्दी में खूब नाची विदेशी दुल्हनिया

Exit mobile version