26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशांबी में सावन भर युवक ने चढ़ाया जल, मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो उठा ले गया शिवलिंग, ऐसे हुआ खुलासा

कौशांबी में एक युवक ने सावन के महीने में भगवान शिव की खूब पूजा की. उसकी प्रार्थना ये थी कि जिस युवती को वह प्यार करता है, उसके साथ शादी हो जाए. मगर युवक को मनचाही दुल्हन नहीं मिली. इस बात से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया.

UP News: यूपी के कौशांबी से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक गांव की ही जिस युवती से प्यार करता था, उससे शादी हो इसके लिए सावन के दो महीने गांव के शिवालय का चक्कर लगाया. भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया. इसके बाद भी जब मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो गुस्साकर शिवलिंग ही चुरा लिया.

जब मामले की जानकारी मंदिर प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुछ ही देर में मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी. दूर स्थित महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के के कुम्हियावां गांव में प्राचीन सिद्ध धाम ग्राम देवता भैरव बाबा का स्थान है. जहां एक शिवालय भी है. मंदिर की देखरेख गांव के ही विजय बहादुर यादव और उनकी पत्नी किरण देवी करती हैं.

एक युवक ने 2 सितंबर को मंदिर से शिवलिंग चुराकर पास में ही झाड़ियों में छिपा दिया था. अचानक शिवलिंग गायब होने पर किरण देवी ने गांव के लोगों को सूचना दी. इसके बाद ग्राम प्रधान ओम प्रकाश समेत ग्रामीणों ने थाने में शिवलिंग चोरी होने की तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने रोज मंदिर आने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की थी.

सबसे पहले किरण और उनके पति से पूछताछ की गई. दंपती ने रोज मंदिर आने वाले लोगों के नाम बताए. करीब 10 घंटे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गांव के ही 27 वर्षीय छोटू से भी पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में ही छोटू हड़बड़ाने लगा तो पुलिस का शक उसी पर गहराया.

इसके बाद छोटू को हिरासत में लेकर थाने ले गए और सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गया. उसने शिवालय से शिवलिंग चुराने की बात कबूल की. उसके निशानदेही पर पुलिस ने शिवलिंग को बरामद कर लिया. जब चोरी का कारण पूछा गया तो जो छोटू ने बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

मैंने रोज भगवान शिव की पूजा की लेकिन नहीं सुनी-आरोपी छोटू

छोटू ने पुलिस को बताया कि मैंने मंदिर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में शिव भगवान को छिपा दिया है. मैंने पूरे सावन मास में रोज मंदिर जाकर भगवान भालेनाथ की पूजा की. मैंने मन्नत मांगी थी कि भगवान पूजा-अर्चना से प्रसन्न होकर मेरी शादी गांव की मेरी पसंद की लड़की से करा दें. इसलिए मैं रोज मंदिर में सुबह-शाम शिव मंदिर जाता रहा. लेकिन उस लड़की से अब तक न बातचीत हो पाई, न कोई उम्मीद है कि मेरी शादी उससे हो पाएगी.

मेरी मन्नत नहीं पूरी हुई इसलिए मैंने शिवलिंग को ही गुस्से में मंदिर से चुरा लिया और बांस की झाड़ियों में रख आया. शिवलिंग को बांस और पत्‍तों से ढक दिया है, ताकि कोई देख न पाए. इसके बाद पुलिस उसे लेकर उसी जगह पर पहुंची, फिर उसकी निशानदेही पर शिवलिंग को बरामद किया. जिसे पुलिस ने मंदिर में स्थापित कराया दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

आरोपी को भेजा गया जेल- पुलिस

इस पूरे मामले पर सदर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना महेवा घाट को मंदिर प्रबंधन की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक शिवलिंग की चोरी हो गई है. मिली तहरीर पर फोर्स मौके पर गई थी. आरोपी छोटू को गिरफ्तारी कर ली गया है. पूछताछ के बाद बरामद शिवलिंग को पुनः मंदिर में स्थापित करा दिया गया है. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें