13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी को जोरदार धमाका करेगी Kawasaki! लॉन्च होगी Ninja सीरीज की ये स्पोर्ट्स बाइक

कावासाकी ने आने वाली निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक में नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे बेहतर लुक प्रदान करते हैं और राइडर को सामने से आने वाले तेज हवा के झोकों से बचाने में मदद करते हैं.

Kawasaki Ninja ZX-6R 2024: भारत में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी की निंजा सीरीज वाली स्पोर्ट्स बाइक्स की काफी धूम है. ये कंपनी बाजार में निंजा300, निंजा 400, निंजा जेड 900, निंजा एच2 और निंजा जेडएक्स-10आर की बिक्री करती है. इन बाइक्स के अलावा, कावासाकी निंजा की नई बाइक्स को भी बाजार में लाने की तैयारी में जुट गई है. इसकी अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक में निंजा जेडएक्स-6आर है. हालांकि, इसकी यह बाइक भारत में बिक्री के लिए पहले से उपलब्ध है, लेकिन कावासाकी इसके अपडेटेड मॉडल को बाजार में उतारने के लिए तैयार है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो कावासाकी 1 जनवरी 2024 को इस बाइक को बाजार में लॉन्च कर देगी. इससे पहले इस कंपनी ने निंजा जेडएक्स-6आर 2024 को बाइक वीक शो में भी शोकेस किया है. आइए, आने वाली इस नई स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन और फीचर्स

कावासाकी ने आने वाली निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक में नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे बेहतर लुक प्रदान करते हैं और राइडर को सामने से आने वाले तेज हवा के झोकों से बचाने में मदद करते हैं. वहीं, इसके फीचर्स की बात करें, तो इस स्पोर्ट्स बाइक में टीएफटी फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. वहीं, इस बाइक में स्पोर्ट्स, रेन, रोड और कस्टामाइजेबल राइडर मोड को भी ऐड किया गया है. निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसका वजन 197 किलोग्राम है.

Also Read: ‘लंगड़ा त्यागी’ को भी मात दे देगा ये ‘वन व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर’, गजब का है बैलेंस

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के व्हील्स

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 41 एमएम का फोर्क सेटअप दिया गया है, जबकि इसके रियर में यूनी-ट्रैक मोनोशॉक दिया गया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में 310 एमएम के डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन क्लिपर दिए गए हैं. बाइक में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच और स्विक शिफ्टर भी दिया गया है.

Also Read: 2023 के साथ ही इन 8 कारों ने भी कह दिया अलविदा! अब नए अवतार में मचाएंगी धमाल

निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का इंजन और कीमत

कावासाकी ने निंजा जेडएक्स-6आर 2024 में पावर जेनरेट करने के लिए 636 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है, जो 122.3 बीएचपी की मैक्स पावर और 69 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें स्लिक 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके साथ ही, इस स्पोर्ट्स बाइक में नए डिजाइन वाला एग्जॉस्ट हेडर भी दिया गया है. जहां तक इसकी कीमत की बात है, तो बाजार में लॉन्च होने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 11 लाख से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. बाजार में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल से होगा.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें