Kawasaki की ये बाइक 25,000 रुपये तक हुई सस्ती, यामाहा एफजेड-एक्स की मुश्किलें बढ़ीं

भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है, जिसमें स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन शामिल हैं. इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में 30 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है.

By KumarVishwat Sen | December 12, 2023 3:45 PM

Kawasaki Reduced Price W175: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली बाइक कावासाकी डब्ल्यू175 की कीमत में करीब 25,000 रुपये तक कटौती करने का फैसला किया है. साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में कंपनी की ओर से कीमत में कटौती करने के साथ ही बाजार में इसे टक्कर देने वाली यामाहा एफजेड-एक्स की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी डब्ल्यू175 की कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.49 लाख रुपये तक जाती है. अब जबकि कंपनी ने इसकी कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है, तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत घटकर 1.22 लाख रुपये से 1.31 लाख रुपये के बीच हो जाएगी. वहीं, अगर इसके प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड-एक्स की कीमत की बात करें, तो एक्स-शोरूम में यह अब भी 1.36 से लेकर 1.37 लाख के बीच मिलती है. आइए, कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

कावासाकी डब्ल्यू175 के इंजन और ट्रांसमिशन
Kawasaki की ये बाइक 25,000 रुपये तक हुई सस्ती, यामाहा एफजेड-एक्स की मुश्किलें बढ़ीं 4

भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में आती है, जिसमें स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन शामिल हैं. वहीं, इसके इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में बात करें, तो इस बाइक में 177 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन (13 पीएस/13.2 एनएम) दिया गया है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 12 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 135 किलोग्राम है.

कावासाकी डब्ल्यू175 के ब्रेक्स और सस्पेंशन
Kawasaki की ये बाइक 25,000 रुपये तक हुई सस्ती, यामाहा एफजेड-एक्स की मुश्किलें बढ़ीं 5

इस क्रूजर बाइक के फ्रंट में 30 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 270 मिलीमीटर सिंगल राउंड स्टाइल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में 17 इंच के स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 80/100-17 और 100/90-17 सेक्शन वाले टायर चढ़े हुए हैं.

Also Read: IT ऑफिसर के रजिस्ट्रेशन नंबर पर स्कूटर चला रही थी महिला, दनादन चालान का मैसेज देखकर उड़ गए होश कावासाकी डब्ल्यू175 के फीचर्स और मुकाबला
Kawasaki की ये बाइक 25,000 रुपये तक हुई सस्ती, यामाहा एफजेड-एक्स की मुश्किलें बढ़ीं 6

कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्राइट मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, सेमी डिजिटल रेट्रोस्टाइल स्पीडोमीटर, सिंगल चैनल एबीएस, और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, बाजार में कावासाकी डब्ल्यू175 मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला यामाहा एफजेड-एक्स से है. इसके अलावा, यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी टक्कर देती है.

Also Read: Kawasaki Ninja 400 खरीद पर गुड टाइम्स वाउचर बेनिफिट ऑफर, जानें कितने का हो रहा फायदा

Next Article

Exit mobile version