Kawasaki W175 भारत में लॉन्च, Royal Enfield से होगा मुकाबला, जानें इंजन और कीमत से जुड़ी डीटेल्स

Kawasaki ने भारत में अपनी नयी बीकेको लॉन्च कर दिया है. यह बाइक भारत में Royal Enfield की बाइक्स से मुकाबला करेगी. बता दें कावासाकी के पोर्टफोलियो में यह सबसे सस्ती बाइक है. इसकी कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गयी है.

By Vyshnav Chandran | September 26, 2022 8:31 AM

Kawasaki W175: कावासाकी ने भारत में अपनी सबसे सस्ते बाइक को लॉन्च कर दिया है. यह एक रेट्रो बाइक है और मुख्य तौर पर भारत में Royal Enfield की बाइक्स से मुकाबला करने के लिए उतारी गयी है. कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड और स्पेशल वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. बता दें कंपनी की तरफ से यह केवल सबसे सस्ती बाइक ही नहीं बल्कि, सबसे छोटी बाइक भी है. अगर आप सस्ते कीमत पर अपने लिए कोई रेट्रो बाइक लेना चाहते हैं तो Kawasaki W175 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Kawasaki W175 Engine 

कावासाकी ने अपनी इस बाइक में 177cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन है. बता दें कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. Kawasaki के इस नये बाइक के पावर आउटपुट पर अगर नजर डालें तो यह इंजन 13Ps की पावर और 13.3nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. भले ही ये पावर आउटपुट ज्यादा न लगे लेकिन, एक रेट्रो बाइक सेगमेंट की मोटरसाइकिल होने की वजह से यह एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आता है. Kawasaki W175 के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350: क्या आपने देखी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350? जानें कीमत और स्पेक्स से जुड़ी डीटेल्स
Kawasaki W175 Feaures 

Kawasaki के इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोक व्हील, सिंगल-सीट सेटअप, पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर, 30 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की सीट हाइट केवल 790mm की है तो अगर आपकी हाइट ज्यादा नहीं है तो भी आप इस बाइक को आसानी से चला सकेंगे.

Kawasaki W175 Price 

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कावासाकी की यह सबसे सस्ती बाइक है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.47 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए ग्राहकों को 1.49 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. भारत में इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin जैसी बाइक्स से होने वाला है. कंपनी इस बाइक की डिलीवरी दिसंबर के महीने से शुरू करने वाली है.

Next Article

Exit mobile version