Loading election data...

KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन के पैर की नस कटी, तुरन्त ले जाया गया था अस्पताल, जानें पूरा मामला

अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में खुलासा किया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब वो ठीक है. बता दें कि ये हादसा उनके साथ कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट पर हुआ.

By Divya Keshri | October 23, 2022 1:20 PM

KBC 14: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक तरफ अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई को लेकर सुर्खियों में हैं. तो दूसरी तरफ बिग बी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच बिग बी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में खुलासा किया कि केबीसी की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि अब वो ठीक है.

अमिताभ बच्चन के पैर की नस कटी

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि किसी केबीसी की शूटिंग के दौरान एक मेटल पीस से उनके बाएं पैर की नस काट गई. जिसके बाद से काफी खून बहने लगा. घटना के बारे में एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा, जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी. जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की. समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं.

अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी ये तसवीरें

गौरतलब है कि शनिवार को अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें उनके बाएं पैर पर पट्टी बंधी दिखी. वहीं, केबीसी के सेट पर बिग बी ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान शो पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन औऱ पत्नी जया बच्चन आई थी. दोनों ने शो में चार चांद लगा दिया था. ये एपिसोड काफी शनादार रहा था.

Also Read: KBC 14: बिहार के सक्षम ने जीते सिर्फ इतने रुपये, महात्मा गांधी से जुड़े इस सवाल पर फंसे, जानिए सही जवाब
बिग बी की फिल्में

वहीं, फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 11.11.22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अनुपम खेर और बोमन ईरानी, सारिका, डैनी डेंगज़ोम्पा, नीना गुप्ता, परिणीता चोपड़ा अहम रोल में है. पिछली बार एक्टर अजय देवगन औऱ रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version