20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में 23 जून को सभी ब्लॉक में लगेगा मेगा कैंप, किसानों को मिलेगा KCC का लाभ

Jharkhand News: गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में योग्य किसानों को केसीसी के लाभ से आच्छादित करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुक सहित जिले के सभी बिरसा किसानों एवं अन्य को शत प्रतिशत केसीसी का लाभ मुहैया कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया था.

Jharkhand News: गढ़वा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 23 जून को केसीसी वितरण के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से अभियान चलाते हुये योग्य किसानों को केसीसी से लाभान्वित किया जायेगा. इसके लिए पिछले दिनों गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में योग्य किसानों को केसीसी के लाभ से आच्छादित करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी थी. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुक सहित जिले के सभी बिरसा किसानों एवं अन्य को शत प्रतिशत केसीसी का लाभ मुहैया कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया था.

11 हजार आवेदन त्रुटियों के कारण लौटा दिये गये

उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से जिले के सभी पीएम किसान योजना के लाभुकों व किसानों को केसीसी से आच्छादित करने के लिए निर्धारित लक्ष्य तथा उसके विरुद्ध अब तक की प्रगति के विषय में जानकारी ली थी. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैंकों में लंबित आवेदनों तथा त्रुटियों के कारण लौटाए गये आवेदनों के विषय में विस्तार से बताया था. इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में करीब 12,139 आवेदन जिले के विभिन्न बैंकों में स्वीकृति के लिए लंबित हैं, जबकि 11 हजार आवेदन त्रुटियों के कारण लौटा दिये गये है़ं जिला कृषि पदाधिकारी को लौटाये गये आवेदनों की सूची उनके कारण के साथ 48 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, ताकि जिन त्रुटियों के कारण उक्त आवेदन लौटाये गये हैं, उसका निराकरण करते हुये योग्य व्यक्तियों को केसीसी का लाभ दिया जाये़

Also Read: Jharkhand News: रांची के लालपुर से कोकर डिस्टिलरी पुल तक की सड़कों पर नहीं लगेगा जाम, चल रही ये तैयारी

क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी एटीएम, बीटीएम तथा जनसेवक को क्षेत्र भ्रमण करते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि एटीएम एवं बीटीएम अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करें और लोगों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जागरूक करते हुये उन्हें इससे लाभान्वित करना सुनिश्चित करे़ं इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि पहले चरण में प्रत्येक प्रखंड के हर गांव में कम से कम एक योग्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लाभान्वित किया जाये़ इसके तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को कृषि सिंचाई हेतु सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है़

Also Read: Common Man Issues: झारखंड में बालू की किल्लत, गुमला से रांची नहीं जा रही बालू, घर बनाने का काम रुका

23 जून को मेगा कैंप का आयोजन

उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को पीएम किसान योजना के लाभुकों का वेरिफिकेशन करवाने हेतु निर्देशित किया था. इससे जिले में स्पष्ट रूप से खेती करनेवाले किसानों को चिन्हित किया जा सकेगा और आगे उन्हें कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा़ उपायुक्त ने कहा कि किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने हेतु जिले के सभी प्रखंडों में 23 जून को मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है़ इस कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से इस क्षेत्र के बैंक प्रतिनिधियों प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, जनसेवक कृषक मित्र समेत अन्य के साथ बैठक करें, ताकि कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके़

Also Read: Jharkhand News: 120 मेगावाट Solar Power Plant लगाने की तैयारी में BSL, पानी पर तैरते नजर आयेंगे प्लांट

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Weather Update: झारखंड में होने लगी Monsoon की बारिश, रांची में झमाझम बारिश से राहत, येलो अलर्ट जारी

रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें