Jharkhand News: केदार ठाकुर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या
Jharkhand News: केरेडारी पुलिस ने हत्या के आरोपी अनिल कुमार महतो के स्वास्थ्य की जांच कराकर हजारीबाग जेल भेज दिया. बताया जाता है कि कोयलांचल में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने केदार ठाकुर की हत्या की थी.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के कोले निवासी केदार ठाकुर हत्याकांड में एक अपराधी को पुलिस ने बुंडू से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार महतो (पिता गंगाधर महतो) केरेडारी के बटुका थाना का रहने वाला है. केरेडारी पुलिस ने हत्या के आरोपी अनिल कुमार महतो के स्वास्थ्य की जांच कराकर हजारीबाग जेल भेज दिया. बताया जाता है कि कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने केदार ठाकुर की हत्या कर दी थी.
वर्चस्व की लड़ाई में हत्या
झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी में केदार ठाकुर (पिता गुलाब ठाकुर) की हत्या कर दी गयी थी. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर केदार ठाकुर की हत्या की गयी थी. केदार ठाकुर का माओवादी संगठन से साठगांठ था और उरीमारी, पिपरवार कोयलांचल में इसका काफी वर्चस्व था. इसी वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने केदार ठाकुर की हत्या कर दी थी. आपको बता दें कि केदार ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज था.
गुप्त सूचना पर हुआ गिरफ्तार
थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि केदार ठाकुर की हत्या 11 नवंबर को दामोदर नदी में छठ पूजा के दौरान हुई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने केदार ठाकुर की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में की थी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गयी.
रिपोर्ट: अरुण कुमार यादव