काशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित कई राज्यो के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकर्पण में हिस्सा लिया. आज पीएम के बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत की.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश के धार्मिक स्थलों का उत्थान हुआ है, जिस कार्य को 100 वर्षों तक किसी ने भी नही सोचा था वो कार्य पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहे है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर धर्म के प्रति और धार्मिक स्थलों का उत्थान चल रहा है.
आज भव्य काशी दिव्य काशी के तहत काशी बन गया विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बन गया. अयोध्या धाम बन रहा है. केदारपुरी में भी भव्य दिव्य निर्माण कार्य चल रहा है. शिलान्यास हो चुका है. बद्रीनाथ जी में भी हो रहा है. इसके अलावा जगरनाथ पुरी में भी चल रहा है. पीएम मोदी बाबा केदार नाथ के अन्यन भक्त है.
धामी ने आगे कहा कि भगवान अपने भक्तों को अवसर भी देते है, जिसके कारण बाबा केदारपुरी में भव्य और दिव्य निर्माण चल रहा है. 400 करोड़ से भी ज्यादा की योजनाओं का काम केदारपुरी में चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आने वाले समय मे उसका एक नया स्वरूप दिखाई देगा.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद है कि दर्शन करने का सौभाग्य मिला. बाबा विश्वनाथ के बिना बुलाए कोई भी आ नहीं सकता. बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद पूरे उत्तराखंड के ऊपर बना रहे. पूरा मैंने उत्तराखंड की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की बाबा विश्वनाथ से.
Also Read: ‘पैरवी और रिश्तेदारी से विधायकी का टिकट नहीं’, मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी की सख्त हिदायत
रिपोर्ट : विपिन सिंह